सीरवी के गीत और कविता पर झूमा जालोर राजस्थान

Image credit by social media

जालोर सिटी।।राजस्थान के जालोर ज़िले में हुवे मारवाड़ी व्यूज़ द्वारा आयोजित राजस्थानी सांस्कृतिक कार्यक्रम में जानता ने खूब आनंद लिया
साथ की श्री पुखराज पाराशर राज्यमंत्री (राजस्थान सरकार) क्षेत्र के विधायक , पूर्व विधायक और भामाशाह की उपस्थिति रही।कार्यक्रम में राजस्थान के प्रसिद्ध कलाकारों और कवियों ने अपनी प्रस्तुति दी
राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित प्रसिद्ध मंच संचालक “श्री ओम आचार्य जी “ और नयेउभरते हुवे लेखक “श्री देवहरी सीरवी “ की भी उपस्थिति रही ओम आचार्य जी ने देवहरी सीरवी जी को अपनी किताब “जश्न-ए-मोहब्बत” की सफलता की बधाई दी और स्वागत सम्मान करते हुवे कहा कि युवाओ को इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए जिससे लेखन ,कविता में युवा पीड़ी की जिज्ञासा बनी रहे।

Image credit by social media

VI Radio 90.8 FM के संस्थापक श्री अनिल जी शर्मा की उपस्थिति में युवा कवि देवहरि के देशभक्ति गीत और कविता ने जालोर शहर की जानता में जोश और उत्साह भर दिया.जिसमें वर्तमान को दर्शाती कुछ पंक्तियाँ -ना नर में कोई राम बचा हे ना नारी में सीता
ना धरा बचाने ख़ातिर विष कोई शंकर सा पिता
ना कान्हा जैसा धर्म-अधर्म पर ज्ञान कोई देता
ना तेजा जी के जैसे गो भक्त हो पाता
ना हरीशचन्द्र जैसे सत्य को झेल पता
– देवहरी सीरवी
राइटर , author

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here