IT Raid in CG: आयकर विभाग ने छत्‍तीसगढ़ के शराब और स्‍टील कारोबारियों के ठिकानों पर मारा छापा

आयकर विभाग की एक टीम ने बुधवार सुबह छत्‍तीसगढ़ के रायपुर और रायगढ़ में अलग-अलग जगहों पर छापे मारे हैं।

रायपुर। IT Raid in CG: आयकर विभाग ने बुधवार सुबह छत्‍तीसगढ़ के कई बड़े कारोबारियों के ठिकानों पर दबिश दी है। आयकर विभाग की टीम ने छत्‍तीसगढ़ के रायपुर और रायगढ़ में अलग-अलग जगहों पर छापे मारे हैं। इनमें एक स्टील और शराब कारोबारी शामिल हैं। टीम ने रायपुर के अमलीडीह, कचना, कटोरा तालाब समेत बीरगांव इलाके में छापा मारा है।

जानकारी के अनुसार शराब कारोबारी अमो‍लक सिंह भाटिया के घर सहित अन्‍य जगहों पर आयकर विभाग की टीम ने छापे मारे हैं। बताया जा रहा है कि दो साल पहले भी शराब कारोबारी के यहां इनकम टैक्‍स ने दबिश दी थी। बताया जा रहा है कि दिल्‍ली आबकारी नीति से जुड़े मामलों में आयकर विभाग ने कार्रवाई की है।इसके अलावा आयकर विभाग ने रायपुर के स्‍टील कारोबारी रामदास के साथ उनके पुत्र अनिल अग्रवाल व सुनील अग्रवाल के घर भी छापा मारा है। वहीं रायगढ़ और खरसिया में भी टीम की कार्रवाई जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here