IPS Manzil सैनी वापस आईं यूपी, फिलहाल वेटिंग में, IG के पद पर मिलेगी तैनाती

लखनऊ, इटावा व मेरठ समेत कई शहरों की एसएसपी रह चुकीं आईपीएस अफसर मंजिल सैनी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस आ गई हैं। उन्हें जल्द ही आईजी के पद पर तैनाती दी जाएगी।

Ips manzil saini :वर्ष 2005 बैच की आईपीएस मंजिल सैनी यूपी में वापस आ गईं हैं। मंगलवार को उन्होंने डीजीपी मुख्यालय में ज्वाॅइनिंग दी, जिसके बाद उनको प्रतीक्षारत रखा गया है।

जल्द ही उनको आईजी के पद पर तैनात किया जाएगा।बता दें कि मंजिल सैनी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर नेशनल सिक्योरिटी गार्ड्स में डीआईजी के पद पर तैनात थीं। इससे पहले वह लखनऊ, इटावा, मेरठ समेत कई शहरों में एसएसपी रह चुकी हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Exit mobile version