SATNA CRIME : IPL CRICKET सट्टे के अड्डे पर पुलिस का छापा : दो गिरफ्तार, एक फरार,

सतना,।। पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार जैन व नगर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन में सिटी कोतवाली निरीक्षक एसएम उपाध्याय के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने डालीबाबा स्थित आईपीएल क्रिकेट सट्टे के एक अड्डे पर छापामार कार्यवाही करते हुए ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खिलाते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

इस मामले का एक आरोपी अभी पुलिस पकड़ से बाहर है, जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों में क्रमशः प्रॉपर्टी डीलर दीपक कुशवाहा पिता स्व. लालमणि कुशवाहा डालीबाबा कामता टोला 39 वर्ष व उसका सहयोगी राहुल गुप्ता पिता रामलाल गुप्ता 25 वर्ष गौशाला चौक सतना का नाम सम्मलित है। इस मामले के फरार आरोपी का नाम जय जीवानी सिंधी कैम्प सतना बताया गया है। आरोपियों के कब्जे से नगदी 3 लाख 10 हजार 580 रुपये नगदी सहित

सोने चाँदी के आभूषण, 6 मोबाईल, 1 नग टीवी, 1 सेटअप बाक्स, 1 रिमोट, 1 होण्डा स्कूटी कुल कीमती लगभग 11 लाख रुपये का माल जप्त किया गया है। आरोपीगणों को दो दिवस की रिमांड मे लेकर पुलिस टीम द्वारा सट्टा रैकेट के बारे में पूछताछ की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here