सतना /सीधी।।शुक्रवार को सीधी जिले में हुये दर्दनाक सड़क हादसे में गंभीर रुप से घायल दो व्यक्तियों को बेहतर उच्च स्तरीय इलाज के लिये शनिवार को सतना हवाई पट्टी से एम्स दिल्ली के लिये पृथक-पृथक दो एयर एम्बुलेंस से एयर लिफ्ट किया गया।कल रात्रि मोहनिया घाटी के पास हुये सड़क हादसे की सूचना प्राप्त होते ही मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सतना से रवाना होकर देर रात्रि तक घटना स्थल और मेडिकल कॉलेज रीवा पहुंचकर घायलों की कुशलक्षेम जानी थी।
उन्होने प्रत्येक घायल मरीजों से हालचाल जानने के बाद उन्हें आवश्यकता होने पर बेहतर और उच्च इलाज के लिये एयर लिफ्ट कर बेहतर से बेहतर इलाज का भरोसा दिलाया था। इसी क्रम में शनिवार को मेडीकल कॉलेज रीवा से दो गंभीर घायलों को सतना लाया जाकर उन्हें एयर एम्बुलेंस से एम्स दिल्ली इलाज के लिये भेजा गया।
सतना से पृथक-पृथक दो एयर एम्बुलेंस से एयर लिफ्ट किये गये घायलो में सीधी जिले के रामपुर नैकिन तहसील की चोभरा निवासी विमला कोल पति लुल्लु कोल और चुरहट मोहनिया हल्का पटवारी प्रमोद पटेल को बेहतर इलाज हेतु दिल्ली भेजा गया है। सतना हवाई पट्टी पर जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने उनके स्वास्थ्य का परीक्षण किया और एयर लिफ्ट कराया। इस मौके पर आयुक्त नगर निगम राजेश शाही, एसडीएम सिटी नीरज खरे, तहसीलदार प्रदीप तिवारी सहित राजस्व विभाग और नगर निगम का अमला उपस्थित रहा।