इंदौरहिंदी न्यूज

तलवार से काटी पत्नी की गर्दन..फिर शव को ले गया श्मशान , चिता जलाने के पहले जा धमकी पुलिस

MP News: यह घटना इंदौर के पास हातोद के कांकरिया पाल क्षेत्र की है, जहां 29 वर्षीय धर्मेंद्र ने अपनी पत्नी पूजा की तलवार से गर्दन काट कर हत्या कर दी। इसके बाद धर्मेंद्र ने शव को साड़ी में लपेटकर श्मशान ले जाकर चिता सजाई, लेकिन सीलन के कारण आग नहीं जली। पुलिस ने धर्मेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।

इंदौर कांकरिया पाल हातोद में 29 वर्षीय धर्मेंद्र ने पत्नी पूजा की तलवार से गर्दन काट कर हत्या कर डाली। आरोपी पूजा का शव साड़ी में लपेटकर श्मशान ले गया और लकड़ी व कंडे जमाकर चिता भी सजा दी। सीलन के कारण आग नहीं जली और पुलिसकर्मी आ धमके। धर्मेंद्र को हत्या के आरोप मे गिरफ्तार कर लिया

एमपी ग्रामीण हितिका वासल के मुताबिक धर्मेंद्र चंद्री बाल ई रिक्शा चलाता है। उसकी पत्नी पूजा का गांव में रहने वाले एक व्यक्ति से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पूजा अक्सर फोन में उससे बात करती रहती थी। कुछ दिनो पहले वह बगैर बताए चली गई थी। धर्मेंद्र ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। लौटने के बाद दोनों अच्छे से रह रहे थे।

गुरुवार को धर्मेंद्र शराब के नशे में घर पहुंचा और पूजा को फोन पर बात करते हुए देखा। धर्मेंद्र को देखकर पूजा ने मोबाइल छुपा लिया। दोनों में कहा सुनी होने लगी। पूजा ने गुस्से में कहा कि मैं फ़ोन पर बात करती हु। इससे नाराज धर्मेंद्र ने तलवार से वार कर दिया। हमला पूजा कि गर्दन पर हुआ और बेहोश हो गई। धर्मेंद्र ने पुनः गर्दन पर तलवार मार कर हत्या कर दी।

पोछा लगाकर सबूत मिटाए, पोटली बनाकर ले गया शव

धर्मेंद्र काफी देर तक शव के पास ही बैठा रहा। उस वक्त बच्चे घर से बाहर थे। बाद में उसने खून साफ किया और साड़ी वा चादर में शव लपेट लिया। स्वयं के ई रिक्शा मैं पोटली रखी और गांव से बाहर बने शमशान घाट जा पहुंचा। धर्मेंद्र रिक्शा मैं कंडे और लकड़ियां लेकर आया था। उसने बाकायदा चिता बनाई और उस पर शव रख दिया। सीलन के कारण माचिस नहीं जली और आग लगने में देरी हो गई। वह दुबारा रिक्शा लेकर गया और पैट्रोल व माचिस लेकर आया। तभी गांव के चौकीदार सुरेश की नजर उस पर पड़ी। उसने अकेले धर्मेंद्र को श्मशान घाट पर देखा तो शक हुआ। पूछने पर धर्मेंद्र ने कहा मर गई थी जलाने आया हू। चौकीदार ने सरपंच सोहन पटेल को सूचना कर दी। थोड़ी देर बाद टी आई संगीता सोलंकी, एस आई मिथिलेश बाजपेई और एएसआई संजय यादव बल लेकर पहुंच गए। पुलिस ने धर्मेंद्र को हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है।

Shweta Bharti

I am student of bachelor of art in journalism and communication in 1st year | I am doing my graduation in the central university of Indira Gandhi National Tribal University Amarkantak

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button