Indore News Video: बनेगा विश्व रिकार्ड, 50 हजार कंबल वितरित कर 25 हजार लोगों से भरवाएंगे नेत्रदान संकल्प पत्र

इंदौर खालसा स्टेडियम में 50000 लोगों को कंबल बांटने का आयोजन और 25000 लोगों के द्वारा नेत्र दान का संकल्प पत्र भरने का आयोजन लाइंस क्लब के द्वारा आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार को दोपहर 12 बजे से शुरू हुए कार्यक्रम के दौरान गिनीज बुक आफ वर्ल्ड रिकार्ड की टीम भी मौजूद रही।

लायंस क्लब इंटरनेशनल, बालजी सेवार्थ विनोद अग्रवाल फाउंडेशन और अग्रवाल समाज के संयुक्त तत्वावधान में जरूरतमंदों को 50 हजार कंबल वितरित किए जाएंगे। इसके अलावा 25 हजार लोग नेत्रदान का संकल्प पत्र भी भरेंगे। इन दोनों ही कार्यों का विश्व रिकार्ड भी बनेगा। इसके अलावा आयोजन में उद्योगपति विनोद अग्रवाल को भामाशाह पुरस्कार और लायंस क्लब के कमलेश जैन को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड भी दिया जाएगा।

गिनीज बुक आफ वर्ल्‍ड रिकार्ड की टीम मौजूद

दो घंटे के इस कार्यक्रम के लिए गिनीज बुक आफ वर्ल्‍ड रिकार्ड की टीम भी सभी गतिविधियों को रिकार्ड कर रही है। इसके लिए इंदौर की विभिन्न बस्तियों से लोगों को बुलाने के लिए निमंत्रण देने का अभियान चलाया गया था। इस आयोजन के लिए पार्षदों के माध्यम से भी लोगों को जोड़ने के लिए उनके दफ्तरों से टोकन बांटे गए थे। इसके साथ ही 25 हजार नागरिकों से नेत्रदान के संकल्प पत्र भी भरवाए जाएंगे, जिनका पूरा रिकार्ड भी दर्ज किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here