Indian Railways: अब ट्रेन में पालतू जानवरों को भी मिलेगी ‘सीट’, रेलवे ने बनाया ये नया प्लान

Indian Railways Latest News: अगर आपके पास डॉगी है और आप यद‍ि ट्रेन में उसके साथ सफर करते हैं तो यह खबर आपके काम की है. जी हां, अभी तक आप अपने पालतू जानवर या डॉगी को कोच में लेकर सफर करते हो तो सहयात्री इस पर ऐतराज करते हैं. लेक‍िन अब ऐसा नहीं होगा रेलवे की तरफ से नई सुव‍िधा शुरू की जा रही है. पूर्वोत्तर रेलवे (NER) के अधिकारियों ने यात्रियों के पालतू कुत्तों के लिए अलग जगह के प्रस्तावित डिजाइन को मंजूरी दे दी है. एनईआर की तरफ से जन संपर्क अध‍िकारी (PRO) पंकज कुमार सिंह ने बताया क‍ि यात्रियों के कुत्तों के लिए पिंजरों के लिए जगह बनाने के लिए ट्रेनों की पावर कारों को फिर से तैयार किया जाएगा.

गार्ड की निगरानी में रहेंगे पालतू जानवर
पंकज कुमार ने बताया क‍ि यात्रा के दौरान पालतू जानवर गार्ड की निगरानी में रहेंगे. लेकिन उनके मालिकों को जानवरों के लिए भोजन और अन्य व्यवस्था करनी होगी. अधिकारियों के अनुसार नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे (NER) वर्कशॉप ने कुत्तों के लिए ऐसी जगह बनाने का काम शुरू कर दिया है. सीपीआरओ (CPRO) ने कहा कि मांग पर सेवा प्रदान की जाएगी.

रेलवे की इनकम में जबरदस्‍त इजाफा
इससे पहले खबर आई थी क‍ि भ्इंड‍ियन रेलवे को रिजर्व्ड पैसेंजर सेग्‍मेंट से 1 अप्रैल से दिसंबर 2022 तक 46 प्रत‍िशत और अनरिजर्व्ड कोटे से 137 प्रत‍िशत ज्यादा की इनकम हुई है. एक साल पहले की समान अवध‍ि के मुकाबले इन 9 महीनों में रेलवे की इनकम में जबरदस्‍त इजाफा हुआ है. अप्रैल से दिसंबर 2022 के दौरान शुरुआती आधार पर भारतीय रेलवे को यात्री किराये से अनुमानित 48913 करोड़ रुपये की कमाई हुई है.zee news

(इनपुट एजेंसी से भी)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here