IND VS PAK live score Asia cup 4 Sep 2022: टीम इंडिया ने सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान के सामने 182 रनों का लक्ष्य रखा है। भारत के लिए विराट कोहली ने सर्वाधिक 60 रन बनाए।
IND vs PAK live score Asia cup 4 Sep 2022: पाकिस्तान ने भारत को एशिया कप सुपर-4 के दूसरे मुकाबले में भारत को 5 विकेट से हरा दिया है। भारत ने विराट कोहली के अर्धशतक की बदौलत पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 181 रन बनाए हैं। इसके जवाब में पाकिस्तान ने 1 गेंद शेष रहते 5 विकेट पर 182 रन बनाकर ये मैच अपने नाम किया। 182 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी पाकिस्तान के बाबर और रिजवान के बीच पहले विकेट के लिए 22 गेंद में 22 रन की साझेदारी हुई। बाबर 14 रन बनाकर आउट हुए। फखर जमां ने 18 गेंद में 15 रन बनाए। मोहम्मद नवाज तूफानी पारी खेलकर आउट हुए। उन्होंने 20 गेंदों में 42 रन की पारी खेली। मोहम्मद रिजवान 71 रन बनाकर पवेलियन लौटे। इसके बाद आसिफ अली और खुशदिलइससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे रोहित शर्मा और केएल राहुल ने टीम को दमदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 31 गेंद में 54 रन की साझेदारी हुई। रोहित शर्मा 16 गेंद में 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे। केएल राहुल 28 रन बनाकर आउट हो गए हैं। विराट और कुमार के बीच तीसरे विकेट के लिए 29 रन की साझेदारी हुई। सूर्यकुमार यादव ने 13 रन का योगदान दिया। कोहली ने पंत के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 25 गेंद में 35 रन जोड़े। ऋषभ पंत खराब शॉट खेल 14 रन बनाकर आउट हुए। हार्दिक पांड्या बिना खाता खोले आउट हुए। विराट कोहली ने 44 गेंद में 60 रन बनाए। कोहली ने हुड्डा के साथ मिलकर छठे विकेट के लिए 24 गेंद में 37 रन की साझेदारी की।
PAK- 182/5 (19.5), IND- 181/7 (20)11:16 PM :
आखिरी ओवर की पहली गेंद पर खुशदिल ने एक रन लिया। दूसरी गेंद पर आसिफ अली ने चौका जड़ दिया है। तीसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना है। चौथी गेंद पर आसिफ अली के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील हुई और उन्हें थर्ड अंपायर ने भी आउट दिया। पांचवीं गेंद पर अर्शदीप ने फिर से फुलटॉस डाला, जिस पर अहमद ने सीधा शॉट खेलकर दो रन बटोरकर पाकिस्तान को जीत दिलाई।
11:16 PM : पाकिस्तान को आखिरी ओवर में 6 गेंद पर 7 रन चाहिए। अर्शदीप आखिरी ओवर डालेंगे।
11:13 PM : 19वें ओवर में आसिफ अली ने दूसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया है। पिछली 8 गेंद में भारत ने 5 वाइड डाली है। चौथी गेंद पर खुशदिल ने चौका लगाया है। आखिरी गेंद पर अली ने चौका जड़ा। इस ओवर में पाकिस्तान ने 19 रन बटोरे।
11:09 PM : पाकिस्तान को जीत के लिए 12 गेंद में 26 रन चाहिए। आसिफ अली 1 और खुशदिल 7 रन बनाकर खेल रहे हैं।
11:06 PM : इसकी अगली ही गेंद पर अर्शदीप सिंह ने आसिफ अली का आसान सा कैच छोड़ दिया है। बिश्नोई के ओवर में 8 रन आए।
11:01 PM : भारत ने आसिफ अली के खिलाफ कैच आउट के लिए रिव्यू लिया है, लेकिन थर्ड अंपायर ने कई एंगल से देखने के बाद फील्ड अंपायर के नॉट आउट फैसले को बरकरार रखा है।
10:55 PM : हार्दिक पांड्या ने मोहम्मद रिजवान को आउट करके भारत को बड़ी सफलता दिलाई है। रिजवान ने 51 गेंद में 71 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके और दो छक्के लगाए। इस मैच में हार्दिक काफी महंगे साबित हुए हैं। उन्होंने 4 ओवर में 44 रन देकर 1 विकेट लिया है।
10:46 PM : भुवनेश्वर कुमार ने भारत को बड़ी सफलता दिलाई है। उन्होंने खतरनाक बल्लेबाजी कर रहे मोहम्मद नवाज को कैच आउट करवाकर पाकिस्तान को तीसरा झटका दिया। नवाज 20 गेंद में 42 रन बनाकर आउट हुए।
10:41 PM : युजवेंद्र चहल के आखिरी ओवर की शुरुआती दो गेंदों पर नवाज ने लगातार चौके लगाए हैं। चौथी गेंद पर रिजवान ने भी चौका मारा है। इस ओवर में कुल 16 रन बने। चहल ने इस मैच में 4 ओवर में 43 रन खर्च करते हुए एक विकेट झटका है।
10:39 PM : पाकिस्तान ने 14 ओवर में 2 विकेट खोकर 119 रन बना लिए हैं। टीम को जीत के लिए 36 गेंद में 63 रन चाहिए। भारत अगर इस मैच में बने रहना चाहता है तो इस जोड़ी को तोड़ना होगा। नवाज ने 16 गेंदों में 37 रन बना लिए हैं।10:35 PM : पाकिस्तान को जीत के लिए 42 गेंदों में 75 रन चाहिए। रिजवान 52 और नवाज 24 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
10:30 PM : पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने 37 गेंदों में 50 रन पूरे कर लिए हैं। रिजवान अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के लगा चुके हैं।
10:24 PM : मोहम्मद नवाज ने 12 ओवर की तीसरी गेंद पर बेहतरीन छक्का लगाया। इस ओवर से कुल 10 रन निकले। बिश्नोई ने 3 ओवर में 18 रन देते हुए एक विकेट लिया है।
10:19 PM : युजवेंद्र चहल ने 3 ओवर में 1 विकेट लेकर 25 रन दिए हैं। पाकिस्तान ने 86 रन बनाए लिए हैं। इस ओवर की पहली ही गेंद पर रिजवान ने छक्का जड़ा था। ओवर से कुल 10 रन बने।
10:14 PM : पाकिस्तान ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 76 रन बना लिए हैं। रिजवान 35 और नवाज 11 रन बनाकर खेल रहे हैं। पाकिस्तान को जीत के लिए 106 रन चाहिए।
10:09 PM : युजवेंद्र चहल ने फखर जमां को आउट करके पाकिस्तान को दूसरा झटका दिया है। फखर 18 गेंद में 15 रन बनाकर पवेलियन लौटे।10:05 PM : हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ मुकाबले की तरह इस मैच में भी बाबर के जल्दी आउट हो जाने के बाद रिजवान और फखर ज्यादा रिस्क नहीं ले रहा हैं। जोकि भारत के लिए खतरा साबित हो सकता है।
9:59 PM : पावरप्ले में पाकिस्तान ने 1 विकेट खोकर 44 रन बना लिए हैं। मोहम्मद रिजवान 24 रन और फखर 6 रन बनाकर क्रीज पर हैं। अर्शदीप सिंह ने अपने दूसरे ओवर में 8 रन दिए।
9:55 PM : बल्लेबाजी में खराब प्रदर्शन के बाद हार्दिक पांड्या गेंदबाजी में फीके दिखाई दे रहे हैं। पहले ओवर में उन्होंने 14 रन लुटाए। इस ओवर में तीन चौके लगे।
9:48 PM : बाबर आजम एशिया कप 2022 में अपने क्षमता के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर सके हैं और तीनों ही मैचों में सस्ते में पवेलियन लौट गए हैं। इस मैच में बाबर 10 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए।
9:41 PM : कप्तान रोहित शर्मा ने रवि बिश्नोई को चौथे ओवर में ही गेंद थमा दी है और बिश्नोई ने कप्तान के फैसले को सही साबित कर दिया है। उन्होंने पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम को पवेलियन भेज दिया है।
9:35 PM : पहले ओवर में 9 रन बनाने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज अर्शदीप के खिलाफ दूसरे ओवर में रन बनाने के लिए संघर्ष करते हुए नजर आए। सिंह ने अपने पहले ओवर में सिर्फ दो रन दिए।
9:26 PM : भुवनेश्वर ने पारी का पहला ओवर डाला। इस ओवर में दो चौके के साथ कुल 9 रन बने हैं।
9:26 PM : पाकिस्तान के लिए पारी की शुरुआत करने के लिए मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम क्रीज पर हैं। पाकिस्तान को जीत के लिए 181 रन बनाने हैं।
9:21 PM : भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सुपर चार चरण के मुकाबले में सात विकेट पर 181 रन बनाए। भारत की ओर से विराट कोहली ने सर्वाधिक 60 रन बनाए जबकि कप्तान रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने 28-28 रन का योगदान दिया। पाकिस्तान की तरफ से शादाब खान ने दो विकेट चटकाए।
9:16 PM : रवि बिश्नोई ने आखिरी दो गेंदों पर दो चौके लगाए हैं। हालांकि इन दोनों गेंदों पर पाकिस्तान के फील्डर ने खराब फील्डिंग की है। इस ओवर में 10 रन बने।
9:12 PM :विराट कोहली दो रन चुराने के चक्कर में रन आउट हो गए हैं। कोहली ने 44 गेंद में 60 रन बनाए।
9:07 PM : दीपक हुड्डा 19वें ओवर में बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में कैच आउट हो गए हैं। डीप मिड विकेट पर नवाज ने हुड्डा का एक बेहतरीन कैच पकड़ा है। हुड्डा 14 गेंद में 16 रन बनाकर आउट हुए। अपनी पारी में उन्होंने दो चौके लगाए।
9:03 PM : भारत ने 18 ओवर में 5 विकेट खोकर 164 रन बना लिए हैं। इस ओवर में ही विराट कोहली ने एशिया कप में लगातार दूसरा अर्धशतक जड़ दिया है। विराट ने चौके के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया। इससे पहले हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ उन्होंने 59 रन की पारी खेली थी।
8:57 PM : दीपक हुड्डा ने अपनी पारी का पहला चौका लगाया है। पिछले दो ओवर में भारत ने सिर्फ 11 रन बनाए हैं। कोहली 33 गेंद में 45 रन बनाकर खेल रहे हैं। 17वें ओवर में भारत ने 8 रन बटोरे।
8:54 PM : एशिया कप 2022 में पहली बार खेलने उतरे दीपक हुड्डा रन बनाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। भारत ने 16 ओर में 5 विकेट खोकर 140 रन बना लिए हैं। आखिरी पांच ओवरों में भारत ने दो विकेट खोकर 39 रन बनाए हैं।
8:51 PM : मोहम्मद रिजवान के घुटने में चोट लगी थी, लेकिन अभी वह फिर से तैयार हैं। हालांकि अभी वह दर्द में हैं।
8:48 PM : पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान दर्द में नजर आ रहे हैं। वह जमीन पर लेटे हुए हैं। उनका ट्रीटमेंट चल रहा है।8:44 PM : पंत के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या भी अगले ओवर में आउट होकर पवेलियन लौट गए हैं। मोहम्मद नवाज ने मिड विकेट पर पांड्या का एक शानदार कैच लपका है। पांड्या बिना खाता खोले आउट हुए।
8:38 PM : भारत को ऋषभ पंत के रूप में चौथा झटका लगा है। पंत 12 गेंद में 14 रन बनाकर आउट हुए। पंत खराब शॉट खेलकर पवेलियन लौट गए हैं।
8:33 PM : एशिया कप के शुरुआती दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन करने वाले नसीम शाह भारत के खिलाफ काफी महंगे साबित हुए। उन्होंने मैच में तीन ओवर में 38 रन खर्च कर दिए हैं।
8:30 PM : पाकिस्तान के स्पिनर मोहम्मद नवाज ने 12वें ओवर में अच्छी गेंदबाजी की है। इस ओवर में उन्होंने सिर्फ 4 रन दिए।
8:26 PM : भारत ने सलामी बल्लेबाजों के दमदार प्रदर्शन की बदौलत सिर्फ 10.4 ओवर में ही अपने 100 रन पूरे कर लिए हैं। कोहली और पंत क्रीज पर हैं।
8:22 PM : 11वें ओवर की पहली ही गेंद पर कोहली और पंत के बीच एक रन लेने को लेकर गलतफहमी हुई, लेकिन समय रहते दोनों खिलाड़ी अपनी क्रीज में पहुंच गए थे। कोहली डेंजर एंड की तरफ दौड़ रहे थे। अगली ही गेंद पर कोहली ने शानदार चौका जड़ा है।
8:20 PM : ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान टीम के कोच राहुल द्रविड़ खुद मैदान पर आए हैं। वह कोहली और पंत से बात करते हुए नजर आ रहे हैं।
8:16 PM : सूर्यकुमार यादव अच्छी शुरुआत के बाद पवेलियन लौट गए हैं। वह स्वीप लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हो गए हैं। कुमार ने 10 गेंद में 13 रन बनाए। अपनी पारी में उन्होंने दो चौके लगाए।
8:13 PM : भारत ने 9 ओवर में दो विकेट खोकर 87 रन बना लिए हैं। कोहली 15 और सूर्यकुमार 12 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
8:09 PM : हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ 68 रन की धमाकेदार पारी खेलने वाले सूर्यकुमार यादव ने पाकिस्तान के खिलाफ भी पारी की शुरुआत चौके के साथ की है।
8:04 PM: रोहित शर्मा के आउट होने के बाद अगले ही ओवर में केएल राहुल भी पवेलियन लौट गए हैं। राहुल ने 20 गेंदों में 28 रन बनाए।
8:01 PM: भारत ने पावरप्ले में दमदार शुरुआत की है। रोहित शर्मा के रूप में भारत ने एक विकेट गंवाया है। लेकिन रोहित 28 रन की तेजतर्रार पारी खेलकर आउट हुए हैं। भारत ने 6 ओवर में 62 रन बना लिए हैं।
7:56 PM: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक दमदार पारी खेलकर पवेलियन लौट गए हैं। रोहित ने 16 गेंदों में 28 रन की पारी खेली। अपनी पारी में उन्होंने तीन चौके और दो छक्के लगाए।
7:52 PM: भारत ने 4 ओवर में बिना विकेट खोए 46 रन बना लिए हैं। रोहित शर्मा 27 और केएल राहुल 19 रन बनाकर क्रीज पर हैं।
7:50 PM: चौथे ओवर में रोहित ने हैरिस राउफ के ओवर की शुरुआती दो गेदों पर चौके और छक्के लगाए। इस ओवर में 12 रन आए।
7:47 PM: भारत की पारी के शुरुआत के बाद से चौथे ओवर तक भारतीय सलामी बल्लेबाजों ने हर ओवर में बाउंड्री लगाई है। पाकिस्तान के गेंदबाज पूरी तरह से बैकफुट पर नजर आ रहे हैं।
7:43 PM: तीसरे ओवर में नसीम शाह के खिलाफ पहली ही गेंद पर केएल राहुल ने छक्का जड़ दिया है। रोहित और राहुल आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस ओवर की आखिरी गेंद पर भी राहुल ने छक्का लगाया है।
7:39 PM: दूसरे ओवर में एशिया कप में पहला मैच खेल रहे मोहम्मद हसनैन ने तेज रफ्तार से गेंदबाजी की है। हालांकि तीसरे गेंद पर रोहित ने मिड ऑफ की तरह शानदार चौका लगाया है।
7:36 PM: भारत ने पहले ओवर में 11 रन बटोरे हैं। नसीम शाह के पहले ही ओवर में कप्तान रोहित शर्मा ने अपने इरादे साफ कर दिए हैं। इस ओवर में कप्तान ने एक चौका और एक छ्क्का लगाया।
7:32 PM: रोहित शर्मा एशिया कप के दोनों ही मैचों में सस्ते में आउट हुए हैं। ऐसे में टीम कप्तान से इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में बड़ी पारी की उम्मीद कर रही होगी।
7:29 PM: भारत के लिए रोहित शर्मा और केएल राहुल पारी की शुरुआत करेंगे। पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप 2022 के अपने पहले मैच में भारत की सलामी जोड़ी कुछ कमाल नहीं दिखा सकी थी। केएल राहुल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए थे, जबकि रोहित ने 18 गेंद में 12 रन बनाए थे।
7:26 PM: दोनों टीमें खेल शुरू होने से पहले राष्ट्रगान के लिए मैदान पर पहुंच गईं हैं। इसके बाद कुछ देर में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला हाईवोल्टेज मुकाबला शुरू होगा।
7:23 PM: रविंद्र जडेजा के चोटिल होने के बाद उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर अक्षर पटेल को टीम से जोड़ा गया था, लेकिन भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अक्षर की जगह इस मैच में रवि बिश्नोई को मौका दिया, जोकि थोड़ा चौंकाने वाला फैसला है। स्क्वाड में अश्विन भी हैं। भारत दो लेग स्पिनर के साथ उतरेगा। युजवेंद्र चहल को पिछले दो मैचों में कोई भी विकेट नहीं मिला है।
7:16 PM: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने एशिया कप टी20 क्रिकेट टूर्नामेंट के सुपर चार चरण के मुकाबले में रविवार को यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पाकिस्तान ने एक बदलाव करते हुए शाहनवाज दहानी की जगह मोहम्मद हसनैन को टीम में शामिल किया है।भारत ने तीन बदलाव करते हुए हार्दिक पांड्या, दीपक हुड्डा और रवि बिश्नोई को मौका दिया है। दिनेश कार्तिक, आवेश खान और चोटिल रविंद्र जडेजा को अंतिम एकादश से बाहर किया गया है।
7:10 PM: दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन:भारत (प्लेइंग इलेवन): केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रवि बिश्नोई, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), बाबर आजम (कप्तान), फखर जमान, खुशदिल शाह, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह 7:01
7:01 PM: पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने तीन बदलाव किए हैं, जबकि पाकिस्तान की टीम में एक बदलाव हुआ है।
6:55 PM: भारत के कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम कुछ देर में टॉस के लिए मैदान पर पहुंचने वाले हैं।
6:45 PM: यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या कप्तान रोहित शर्मा और द्रविड़ रविवार को भी ऐसा दांव खेलते हैं। लेकिन यह कहना अतिशयोक्ति नहीं होगी कि अगर शीर्ष छह बल्लेबाजों में बाएं हाथ के किसी बल्लेबाज को शामिल करना है तो केवल पंत ही उसके लिए उपयुक्त नजर आते हैं।
6:33 PM: भारत और पाकिस्तान की टीमों के बीच कुल 10 टी20 मैच खेले गए हैं और इसमें से भारत ने कुल 8 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि पाकिस्तान सिर्फ दो मैच जीत सका है।
6:24 PM:भारत को रविंद्र जडेजा की कमी भी खलेगी जो चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह अक्षर पटेल को टीम में लिया गया है। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने दाहिने और बाएं हाथ के बल्लेबाज का संयोजन बनाने के लिए जडेजा को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा था क्योंकि उस मैच में ऋषभ पंत को बाहर रखा गया था।
6:15 PM: दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा(कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल और अर्शदीप सिंह।
पाकिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ, नसीम शाह और हसन अली
6:10 PM:भारत के शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों का पावरप्ले में प्रदर्शन अगर समस्या है तो अनुभवहीन आवेश खान की डेथ ओवरों की गेंदबाजी भी टीम प्रबंधन के लिए चिंता का विषय है। ऐसे में भारत को गेंदबाजी आक्रमण में बदलाव करने की जरूरत नजर आती है क्योंकि उसका सामना पाकिस्तान से है जिसने पिछले मैच में हांगकांग को 150 से अधिक रन से हराया।
6:00 PM: एशिया कप सुपर-4 मुकाबले के लिए दोनों टीमों के खिलाड़ी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहुंच गए हैं। बीसीसीआई ने ट्वीट करके पुष्टि की है।
भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप सुपर-4 का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। सुपर-4 के पहले मुकाबले में श्रीलंका ने अफगानिस्तान को 4 विकेट से हराया है।
भारत ने ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान को 5 विकेट और हॉन्ग कॉन्ग को 40 रनों से मात देकर सुपर-4 में जगह बनाई है, जबकि पाकिस्तान को अपने पहले मैच में भारत से हार का सामना करना पड़ा था, हालांकि दूसरे मैच में बाबर आजम के नेतृत्व वाली पाकिस्तान की टीम ने हॉन्ग कॉन्ग का एकतरफा मुकाबले में 155 रनों से रौंद दिया था।
भारतीय टीम का मनोबल इस मैच में सातवें आसमान पर होगा, लेकिन पाकिस्तान की टीम को कमतर आंकने की जरूरत नहीं है, क्योंकि पाकिस्तान के बीच अच्छे गेंदबाज हैं। हालांकि, पाकिस्तान की एक कमजोरी रही है कि टीम के मध्य क्रम में उतने अच्छे बल्लेबाज नहीं हैं।