IND vs NED: दिवाली पर कोहली ने गेंद से बरपाया कहर, 9 साल बाद लिया विकेट, पत्नी अनुष्का ने मनाया जश्न

Image credit by social media

India vs Netherlands, 45th Match: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली के बल्ले से इस मुकाबले में 50वें वनडे शतक की उम्मीद थी। विराट कोहली ने बल्लेबाजी से जौहर दिखाने के बाद कोहली ने गेंद से भी कमाल किया। विराट कोहली को कप्तान रोहित शर्मा ने गेंदबाजी के लिए बुलाया और रोहित शर्मा के इस फैसले को विराट कोहली ने सही साबित किया।

Image credit by social media

कोहली ने झटका विकेट: बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में विराट कोहली गेंदबाजी करने आए। विराट कोहली लंबे समय बाद वनडे फॉर्मेट में गेंदबाजी करते नजर आए। इससे पहले वर्ल्ड कप में ही उन्होंने एक मुकाबले में तीन गेंद फेंके थे। लेकिन इस मुकाबले में उन्होंने एक अच्छा खासा स्पेल डाला। इस दौरान उन्होंने नीदरलैंड के कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स का विकेट चटकाने का काम किया। विराट कोहली के गेंद पर स्कॉट एडवर्ड्स केएल राहुल के हाथों कैच आउट हो गए।

इसे भी पढ़े – MP Election :बीजेपी ने जो कहा था वो किया है’, कमलनाथ के बयान पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का पलटवार –

अनुष्का ने मनाया जश्न: विराट कोहली ने करीब 9 साल बाद वनडे क्रिकेट में विकेट लेने में कामयाबी हासिल की है। दीपावली के दिन विराट कोहली ने फैंस को यह अनमोल तोहफा दिया। विराट कोहली के विकेट लेने के बाद स्टेडियम स्टैंड में मौजूद उनकी वाइफ अनुष्का शर्मा भी बेहद खुश नजर आईं। अनुष्का शर्मा ने दोनों हाथों से ताली बजाते हुए विराट कोहली की इस विकट का जश्न मनाया। इस दौरान उनके चेहरे पर एक बड़ी सी स्माइल भी दिखाई दी।

सोशल मीडिया पर हो रही तारीफ: वहीं विराट कोहली के विकेट झटकने के बाद कप्तान रोहित शर्मा मैदान पर खुशी से झूम उठे। जबकि कैच पकड़ने वाले केएल राहुल ने तुरंत आकर विराट कोहली को गले से लगा लिया। सोशल मीडिया पर फैंस भी विराट कोहली की बॉलिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। विराट कोहली बल्ले से अक्सर सुर्खियों में बने रहने वाले विराट कोहली इस मुकाबले में गेंद की वजह से चर्चाओं में आ गए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here