IND vs ENG: ICC वर्ल्ड कप 2023 में भारत बनाम इंग्लैंड के रोमांचक मुकाबले में भारत ने 100 रनों से मैच को अपने नाम किया। इसी के साथ भारत वर्ल्ड कप में विजय रथ पर सवार है क्योंकि भारत ने 6 में से 6 मैच जीते हैं।इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया था। दोनों टीम ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया था।
रोहित ने खेली कप्तानी पारी
भारत कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक के बावजूद इंग्लैंड की धारदार गेंदबाजी के सामने रविवार को ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप मुकाबले में 9 विकेट पर 229 रन ही बना सका।
रोहित ने 87 रन की पारी खेलने के अलावा लोकेश राहुल (39) के साथ उस समय चौथे विकेट के लिए 91 रन जोड़े जब भारत 40 रन पर 3 विकेट गंवाकर संकट में था। सूर्यकुमार यादव ने 49 रन की पारी खेलकर भारत का स्कोर 200 रन के पार पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।
शमी का चला जादू
जवाब में इंग्लैंड की टीम शुरुआत में अच्छी लय में नजर आई, लेकिन बुमराह ने यह लय ज्यादा देर नहीं टिकने दी। बुमराह ने अपने ओवर में लगतार 2 गेंदों पर डेविड मलान को और जो रूट को चलता किया। मलान ने 16 रन बनाए, वहीं रूट ज़ीरो पर आउट हो गए।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक
शमी ने भी अपनी लय जारी रखी और मैच में 4 महत्वपूर्ण विकेट लिए, जिसमें बेन स्टोक्स का विकेट भी शामिल है। वहीं दूसरी ओर बुमराह ने 3 विकेट अपनी झोली में डाले। स्पिनरों में कुलदीप ने 3 तो वहीं जडेजा 1 विकेट अपने नाम किया।