Satna Times : सतना जिले से योग शिक्षक प्रशांत गौतम को उनके योग के क्षेत्र में करोना काल में अभूतपूर्व योगदान देने , प्रधान मंत्री जी के जन्मदिवस पर 71, व 72 लाख ,योगाभ्यास में जिले से सफल बनाने व सामाजिक कार्यों में जैसे वृक्षारोपण,नशा मुक्ति कौशल अभियान , योग शिक्षकों के हित में किए गए कार्यों के लिए राष्ट्रीय योग वीर सम्मान से दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों द्वारा सम्मानित किया गया।
दिल्ली के लाजपत भवन ऑडिटोरियम में अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के तत्वाधान में राष्ट्रीय योग वीर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें केंद्रीय मंत्री आयुष मंत्रालय एवं रीवा सांसद माननीय जनार्दन मिश्रा जी महासंघ के अध्यक्ष योग गुरु मंगेश त्रिवेदी जी एवं कार्यक्रम में शामिल मुख्य अतिथियों के द्वारा योग शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
प्रशांत गौतम के इस महत्व पूर्ण उपलब्धि पर उनके गृह ग्राम चिल्ला ,जैतवारा से भाई विवेक गौतम, प्रमिता त्रिपाठी, शिवा, महेंद्र गौतम, सुशील गौतम ,जयप्रकाश समदारिया, अनिरुद्ध त्रिपाठी, शुभम, जैनेन्द्र , प्रवीण ,राजेश एवं उनके पिताजी श्री सुरेन्द्र गौतम जी ने शुभकामनाएं दी हैं एवं उज्जवल भविष्य की कामना की साथ ही सतना से पतंजलि परिवार के साथियों ने भी हर्ष व्यक्त किया है।