SATNA TIMES : स्पॉन्सरशिप योजना में मेहरोत्रा बिल्डिकॉन ने उठाया 10 बच्चो की देखरेख का जिम्मा

सतना ।। मध्यप्रदेश बाल प्रायोजन योजना के अंतर्गत कोरोना काल में एकल या दोनों अभिभावकों को खोने वाले बच्चों की देखरेख एवं संरक्षण के लिए प्राइवेट स्पॉन्सरशिप योजना के तहत सतना शहर क्षेत्र के चिन्हित 10 बच्चों की जिम्मेदारी मेहरोत्रा बिल्डिकॉन ने उठाई है। प्राइवेट स्पॉन्सरशिप योजना के तहत मेहरोत्रा बिल्डिकॉन द्वारा इन 10 बच्चों के लिए साल भर तक प्रति बालक प्रतिमाह 2 हजार रुपये के मान से राशि उपलब्ध कराई जाएगी।

शनिवार को मेहरोत्रा बिल्डिकॉन के एग्जक्यूटिव डायरेक्टर अभिनव सेठ ने कलेक्टर अनुराग वर्मा को 6 माह की राशि 1.20 लाख रुपये का चेक सौंपा। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास सौरभ सिंह भी उपस्थित रहे।
एमपी बिरला ने सौंपा 1.98 लाख का चेक
    प्राइवेट स्पॉन्सरशिप योजना के तहत एमपी बिरला भरौली प्लांट ने मैहर क्षेत्र के ऐसे 33 चिन्हित बच्चो की देखरेख की जिम्मेदारी उठाई है। जिसमें 33 बच्चो को सालभर तक प्रति बच्चा 2 हजार रुपये प्रतिमाह फैक्ट्री प्रबंधन द्वारा राशि उपलब्ध कराई जायेगी। शनिवार को एमपी बिरला भरौली प्लांट के मैनेजर रवि बुराटे ने कलेक्टर अनुराग वर्मा को इन बच्चो के देखरेख की तीन महीने की आवश्यक राशि 1.98 लाख रुपये का चेक सौंपा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here