Satna Accident News :मध्य प्रदेश के सतना जिले में एक सड़क हादसा में तीन लोगों की मौत हो गई। दरअसल, सरिया से भरा ट्रक एक कार पर पलट गया। इस हादसे में कार पूरी तरह से चपटी हो गई है। वहीं कार में सवार एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, तो वही एक मासूम बच्ची जिंदगी और मौत की जंग लड़ रही है। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया। यह घटना शनिवार की दोपहर करीब 3:00 बजे जिले के ऊंचेहरा थाना (unchehra) क्षेत्र के बायपास के पथराहटा ग्राम पास की है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उचेहरा और मैहर बाईपास पथराहटा(maihar bypass pathrahta) के पास सरिया से भरा ट्रक अनियंत्रित हो गया और एक कार के ऊपर पलट गया। इस दुर्घटना में कार में सवार तीन लोगों की दबकर मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। इस दुर्घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आसपास के लोग बचाव के लिए दौड़े, लेकिन कार के अंदर सवार इतनी बुरी तरफ से फंसे थे कि उन्हें बाहर निकाल पाना मुश्किल हो गया था।
जानकारी के अनुसार, कार नंबर UP 95 H 3530 मैहर की तरफ से सतना की ओर आ रही थी। इसी दौरान लोहे के सरिया लोड कर जा रहे एक ट्रक का पहिया निकल गया। इसके बाद ट्रक बेकाबू होकर कार पर पलट गया।
मौजूद लोगों ने बताया कि हादसे का शिकार हुए लोग कार के अंदर फंस गए थे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्रेन और जेसीबी की मदद से कार को ट्रक से अलग करवाया और उसमे फंसे लोगों को बाहर निकाला। मृतकों के बारे में और जानकारी जुटाने का प्रयास पुलिस किया जा रहा है।