भोपाल: आठ हजार की नौकरी करने वाली नौकरानी (Bhopal Housemaid Story) करोड़पति महिला जैसी शौक रखती थी। उसकी ठाठ-बाट ऐसे कि धन्ना सेठ भी पीछे रह जाएं। चोरी की ऐसी तकनीक की बड़े-बड़े चोर करतूतों पर सन्न रह जाएं। इसके बावजूद भी उसकी चालबाजी काम नहीं आई और पकड़ी गई है। उसके पकड़े जाने की कहानी भी हैरान कर देगी। खुद चोरी के जेवर पहने, सेल्फी ली और व्हाट्सएप पर डीपी बना ली। खुद को चालाक समझने वाले खूबसूरत नौकरानी इंटरनेट के कारण पकड़ में आ गई है। यह पूरा मामला राजधानी भोपाल का है।
टीटी नगर थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने नवभारत टाइम्स डॉट कॉम से बातचीत में परत-दर-परत, पूरी कहानी बताई। उन्होंने बताया कि निशांत कॉलोनी में रहने वाले डॉ. भूपेंद्र श्रीवास्तव ने पुलिस को बताया था कि उनकी नौकरानी ने घर से कीमती जूलरी की चोरी की है। उनके शक के आधार पर जब नौकरानी की जांच की गई तो 55 लाख रुपए की संपत्ति देखकर पुलिस भी चौंक गई। इसके बाद पुलिस ने महिला पर एफआईआर दर्ज कर ली। टीआई (थाना इंचार्ज) ने बताया कि फिलहाल नौकरानी को एक दिन की रिमांड पर लिया है।
ऐसे फंस गई नौकरानी
डॉक्टर भूपेंद्र श्रीवास्तव शाहजहांनाबाद में एक निजी अस्पताल चलाते हैं। उनके घर में एक नौकरानी काम करती थी। डॉक्टर दंपति जब घर से बाहर होते तो नौकरानी चुपचाप अपनी मालकिन के गहने पहनकर शादियों में चली जाती थी। धीरे-धीरे घर के सभी जेवर गायब होने लगे। इस बात का शक उन्हें हुआ तो नौकरानी को 20 दिन पहले काम से निकाल दिया, लेकिन डॉक्टर की पत्नी के पास नौकरानी का व्हॉट्सएप नंबर था।
इसे भी पढ़े – RBI To Withdraw Rs 2000 Notes: 2000 के नोट चलन से होंगे बाहर, क्या सच मे बन्द होंगे 2000 के नोट ?
नौकरी से निकाले जाने के बाद नौकरानी ने व्हॉट्सएप पर डीपी लगाई, जिसे डॉक्टर की पत्नी ने देखा और सेव कर लिया। उन्होंने गौर से फोटो को देखा तो नौकरानी के कान के झुमके देखकर उन्हें शक हुआ कि यह तो उनके ही हैं। इसके बाद लॉकर खोलकर देखा तो कई जेवर गायब थे। इसके बाद उनका शक, सच्चाई में बदल गया और दंपति ने पुलिस के पास पहुंचकर एफआईआर करवा दी।
8 हजार वेतन लेकिन राजसी ठाठ
पुलिस जब नौकरानी के घर पहुंची तो घर देखकर हैरान रह गई। उसके पास कुल 55 लाख रुपए की संपत्ति मिली, जिसमें 50 लाख रुपए के जेवर और पांच लाख रुपए नकद थे। 8 हजार रुपए महीने की नौकरी करने वाली महिला के घर में एसी से लेकर सारी-सुविधाएं हैं। इसके बाद पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि नौकरानी का पति संविदा पर नौकरी करता है। उनके पास दो मंजिला मकान है। घर में एसी लगा हुआ है और सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं। टीटी नगर थाना प्रभारी चैन सिंह रघुवंशी ने बताया कि नौकरानी ने डॉक्टर के घर में चोरी की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस ने उसे एक दिन के लिए रिमांड पर लिया है। पुलिस को उम्मीद है कि वो दूसरे राज भी उगल सकती है।
सतना टाइम्स ऐप डाउनलोड करने के लिए अभी क्लिक करे