ऊर्जाधानी में साइक्लोन मिचौंग का असर सुबह से हो रही बारिश की फुहारे, सर्द हवाओं का कहर!

Image credit by social media

Singrauli News :ऊर्जाधानी में दिन बुधवार की सुबह से ही साइक्लोन मिचौंग चक्रवाती तूफान का असर दिखा है। दिन बुधवार की सुबह से सूर्य देवता के दर्शन नहीं हुये और बूॅदाबांदी का दौर दिन भर चलता रहा। जिलें में हो रही बॅूदाबांदी एवं सर्द हवाओ के चलने से ठिठुरन बढ़ गयी है।

Image credit by social media

बंगाल की खाड़ी में उठा में चक्रवाती तूफान मिंग जाब के आंध्र प्रदेश के बापटला में तट से टकराने के बाद इसका असर ऊर्जाधानी में भी व्यापक पैमाने पर दिख रहा है। दिन बुधवार की सुबह से ही आसमान में जहॉ बादल छाये रहे। वहीं रिमझिम फुहारों का दौर जारी रहा। इस बारिश से ठण्ड भरी ठिठुरन बढ़ गयी है। सर्द हवाओं का भी व्यापक असर दिखाई दिया है। बुधवार को अधिकतम तापमान 22 डिग्री एवं न्यूनतम 9 डिग्री पर आ गया है।


इसे भी पढ़े – Satna News : गोगामेड़ी की हत्या को लेकर सर्वसमाज में आक्रोश, करणी सेना ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन,सड़क पर उतरने की दी चेतावनी



यह भी पढ़े – Singrauli News :प्रदर्शन कर जिला करणी सेना ने सौंपा ज्ञापन,रखी ये मांग


अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी इसी तरह का बेरूखी भरा मौसम बना रह सकता है। हालांकि मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार से मौसम साफ हो सकता है। दरअसल चक्रवाती तृूफान साइक्लोन मिचौंग का असर इस कदर दिखा कि सुबह से ही रिमझिम फुहारे शुरू हो गयी। लोगबाग अनुमान लगा रहे थे कि रिमझिम फुहारों से राहत मिल सकती है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ और पूरे दिन बारिश का क्रम चलता रहा। जिससे लोगों के राजमर्रा के काम काज पर भी व्यापक असर दिखा। बच्चे, बूढ़े इस बेरूखे मौसम से परेशान दिखे वहीं स्कूली बच्चे भी मजबूर होकर छाता लेकर विद्यालय आते जाते दिखे।

यह भी पढ़े – फिल्म गनचक्कर,भोला, मसाबा-मसाबा,के बाद जोरम और मस्त में रहने का नई फ़िल्म में नजर आएंगे Satna के धनीराम

जिले में सर्द हवाओं से गलन बढ़ी

ऊर्जाधानी में रिमझिम फुहारों के साथ सर्द हवाओं का दौर जारी है। सुबह से ही शीतलहर जैसे हालात बने हुये है। तकरीबन 10 किलोमीटर प्रति घण्टे की बेग से हवा चल रही है। वहीं पूरे दिन आसमान में बादल छाये रहने के कारण गलन बढ़ गयी है। आलम यह है कि लोगबाग गर्म कपड़ों के साथ घरों के अन्दर दुबके रहे। जरूरत सामान खरीदने के लिये ही लोग घरों से बाहर निकले। इस दौरान लोगबाग बारिश सीजन के बाद आज छाता लेकर बाजार निकलने के लिये विवश हुये। इधर मौसम विभाग ने अनुमान जताया कि कल दिन गुरूवार को भी बारिश की पूरी संभावना है और सर्द हवाओं का बेग बढ़ता-घटता रहेगा। दोपहर के समय हवा का वेग अधिकतम 15 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकता है। हालांकि शुक्रवार एवं शनिवार को आंशिक रूप से बादल छाये रह सकते हैं। बारिश की संभावना कम है।

रिमझिम फुहारों से अन्नदाताओं में खुशी

जिले में चक्रवाती तूफान के चलते हो रही रिमझिम बारिश से अन्नदाताओं में खुशी का माहौल है। उनके चेहरे पर खुशी झलक रही थी। अन्नदाताओं का मानना है कि यह बारिश रबि फसल गेहूॅ के अलावा जौ एवं दलहनी फसल चना, मसूर, अरहर, मटर के अलावा तिलहन फसल के काफी फायदेमंद साबित होगी। अभी किसान रबि फसल गेहॅू बुवाई के कार्य में किसान लगे हुये हैं और यह बारिश पलेवा के हिसाब हुई है। जहॉ उक्त फसलों के लिये काफी फायदेमंद दिख रही है। वहीं अब कुछ दिनों तक फसलों की ङ्क्षसचाई भी नहीं करनी पड़ेगी। इसी बात से अन्नदाता काफी खुश नजर आ रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here