MP : एनसीएल की अधिग्रहित जमीन पर अवैध रूप से काबिज 45 आवास हुए जमींदोज

सिंगरौली।। राजस्व व पुलिस अमले ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए एनसीएल निगाही परियोजना की बनौली में अधिग्रहित भूमि पर अवैध रूप से काबिज 45 आवासीय मकानों को आज रविवार को जेसीबी के माध्यम से ध्वस्त करा दिया गया। हालांकि प्रशासन की इस कार्रवाई का अवैध रूप से काबिज लोगों ने विरोध किया लेकिन भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद होने से विरोधी ज्यादा देर तक नहीं टिक सके।
इस संबंध में अपर कलेक्टर सिंगरौली द्वारा उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिंगरौली को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया गया।

जिस पर रमेश कोल तहसीलदार सिंगरौली नगर एवं दिवाकर प्रताप सिंह अपर तहसीलदार सिंगरौली नगर वृत्त पंजरेह को कार्यपालिक मजिस्ट्रेट नियुक्ति किया गया। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा नगर पुलिस अधीक्षक विन्ध्यनगर देवेश कुमार पाठक के अगुवाई में पुलिस बल को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। आज 27 नवम्बर को उपखण्ड मजिस्ट्रेट सिंगरौली ऋषि पवार, सीएसपी देवेश कुमार पाठक द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुॅच कर एनसीएल निगाही महाप्रबंधक हरि दुहान एवं अन्य एनसीएल अमले की उपस्थिति में 45 अतिक्रामकों परिवारों को आवास रिक्त करने के लिए समझाईस दी गई।

यह भी पढ़े – School : स्कूल में 2 का पहाड़ा नहीं सुनाया तो छात्र के हाथ पर चला दी ड्रिल मशीन, जाने पूरा मामला

इस संबंध में पूर्व में भी अतिक्रामक परिवारों को आवास रिक्त करने के लिए निर्देशित किया गया था। अतिक्रामकों द्वारा अपना सामान स्वेच्छा से हटाया जाने के बाद एनसीएल प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराई गई जेसीबी मशीनों से 45 आवासों को ध्वस्त कर करोड़ों रूपये की एनसीएल भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया। उक्त कार्रवाई में जिला कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा मानवीय पहलुओं को दृष्टिगत रखते हुए शासकीय अमले को संयमित व्यवहार हेतु निर्देशित किया गया। जिसके अनुरूप अतिक्रामकों को आवास रिक्त करने के लिए समुचित समय एवं संसाधन उपलब्ध कराये गये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here