मैहर में अवैध खदान ने लील ली मासूम की जिंदगी, दोस्तो के साथ ट्यूशन के लिए घर से निकले युवक की हुई मौत

मैहर, मध्यप्रदेश।।मध्यप्रदेश के मैहर जिले के रामनगर में पानी से भरी अवैध खदान में तैरने गए एक बच्चे की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बच्चे का शव देखकर परिजनों एवं इलाके में कोहराम मच गया।घर से ट्यूशन के लिए निकला छात्र पढ़ाई के बाद दोस्तों के साथ नहाने के लिए खदान पहुंच गया जहाँ युवक की मौत हो गयी।

दरअसल मामला मध्य प्रदेश के मैहर जिले की है। जहाँ रामनगर थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर अवैध खनन ने एक मासूम बच्चे की जान ले ली। ट्यूशन के लिए घर से निकला छात्र पढ़ाई के बाद दोस्तों के साथ नहाने के लिए खदान में गया था। जहां डूबने से उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अंकुश विश्वकर्मा (13 वर्ष) के रूप में हुई है।अंकुश घर मे इकलौता बेटा था, अंकुश की दो बड़ी बहने है।

दोस्तो के साथ ट्यूशन के लिए निकला था युवक

वही अंकुश घर से चार दोस्तो के साथ ट्यूशन के लिए निकला था।चारो लोग नहाने के लिए कूद गए।गहराई का पता न चल पाने के कारण अंकुश गहराई तरफ चला गया जिसके कारण अंकुश की मौत हो गई। अंकुश के साथ गए तीनो दोस्त सकुशल बाहर निकल आये बाहर आने के बाद दोस्तो ने परिजनों को इसकी सूचना दी।

लोगो ने लिए बन रहा सबब

जानकारी के अनुसार, हरदुआ जागीर में खनन माफियाओं ने जमकर खनन किया और भारी मात्रा में खनिज निकालकर खदानों को खुला छोड़ दिया। बरसात के मौसम में भारी जलभराव के कारण आसपास के लोग नहाने के लिए इन खदानों में जाते हैं। नियमानुसार अवैध खनन के गड्ढों को भरा जाना चाहिए था। लेकिन, प्रशासनिक तंत्र की उदासीनता के कारण खनन कारोबारी ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जो अब स्थानीय लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है।

रामनगर थाना प्रभारी टीकाराम कुर्मी ने बताया कि 13 वर्षीय अंकुश विश्वकर्मा जो कक्षा 7 में पढ़ाई करता था।सुबह 8 बजे के करीब ट्यूशन पढ़ने के दोस्तों के साथ गया था । जहा हरदुआ जहाँगीर के पास बने तालाब में नहाने चला गया जहा पानी मे डूबने से उसकी मौत की सूचना प्राप्त हुई है।बालक के शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here