आप कमल का बटन दबाते हैं, तो पाकिस्तान तक थरथर कांपता हैः नरोत्तम मिश्रा

Image credit by social media

सतना।। अब आपके एक वोट का असर ऐसा होता है कि जब आप कमल का बटन दबाते हैं तो पड़ोसी देश पाकिस्तान तक थर – थर कांपता है। 10 साल पहले तक पाकिस्तान कश्मीर मांगता था लेकिन अब कटोरा लिए घूम रहा है और भारत की सेना का शौर्य बढ़ता जा रहा है। मोदी जी के नेतृत्व में देश लगातार हर क्षेत्र में विकास कर रहा है। लेकिन आपका एक वोट भारत को विश्व गुरु बना सकता है, भारतमाता के गौरव को परमवैभव पर पहुंचा सकता है। यह बात प्रदेश सरकार के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने विंध्यक्षेत्र की जनआशीर्वाद यात्रा के दौरान सिंहपुर और उचेहरा में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करते हुए कही। सभाओं को सांसद श्री गणेश सिंह ने भी संबोधित किया।

Image credit by social media
मोदी जी के हाथ मजबूत करना है, कमल का बटन दबाना है

जनसभाओं को संबोधित करते हुए गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने पूछा कि भाजपा सरकार आने के पहले क्या कांग्रेस के जमाने में भी ऐसे ही विकास कार्य हुआ करते थे? उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में जो किया है, वह जनता जानती है, लेकिन क्या कभी कांग्रेस ने गांव, गरीब और किसानों की चिंता की है?डॉ. मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस हमें गाली देकर राजनीति करती है, उसकी तुष्टिकरण की राजनीति को अब बदलना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी जी के हाथ मजबूत करना पड़ेंगे और कमल का बटन दबाना होगा।

इसे भी पढ़े – जेपी नड्‌डा ने I.N.D.I.A को कहा घमंडिया गठबंधन:सनातन पर स्टालिन के बयान पर राहुल गांधी से सवाल- क्या यही आपकी रणनीति

कांग्रेस शासन में दहशत और भय के माहौल में रहते थे लोग : गणेश सिंह

सभाओं को संबोधित करते हुए सांसद श्री गणेशसिंह ने कहा कि कांग्रेस के राज में यह क्षेत्र दस्यु प्रभावित हुआ करता था, लोग दिन ढलने पर घर से बाहर निकलने में डरते थे। आए दिन किसी न किसी का अपहरण होता था, जिससे आम आदमी चाहे नौकरी पेशा, किसान, मजदूर सभी भयभीत और परेशान रहते थे। कांग्रेस की सरकार में डकैतों का संरक्षण होता था लेकिन जब भाजपा सरकार आई तब से कोई डकैत नहीं बचा, हमारी सरकार ने आपको भयमुक्त बनाकर विकास के साथ जोड़ने का काम किया है।

नेताओं का हुआ भव्य स्वागत

सिंहपुर में जन आशीर्वाद यात्रा के पहुंचने पर लोगों का जनता का हुजूम उमड़ पड़ा। सभा स्थल पर यात्रा में चल रहे प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, सांसद गणेश सिंह, जिलाध्यक्ष सतीश शर्मा जी का भव्य स्वागत किया गया।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक में गृहमंत्री ने भरा जोश

भारतीय जनता पार्टी द्वारा विंध्य क्षेत्र में निकाली जा रही जन आशीर्वाद यात्रा सोमवार को सतना से रवाना हुई। इससे पूर्व यात्रा में शामिल प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, सांसद श्री गणेशसिंह एवं पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री सतीश शर्मा ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली। इस दौरान गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कार्यकर्ताओं को जीत के मंत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया।बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रदेश के गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि हम सभी के लिए यह गर्व की बात है कि हम उस पार्टी के सदस्य हैं, जो देवतुल्य संगठित कार्यकर्ताओं का संगठन है। हमारी पार्टी राष्ट्र प्रेम की विचारधारा पर चलती है और वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में समाज के अंतिम व्यक्ति के कल्याण के लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों में हमें ‘मैं जीतूंगा’ की सोच दिमाग से निकाल देना है। इसकी बजाय हमें यह संकल्प लेकर आगे बढ़ना है कि ‘मैं ही जीतूंगा’।

महिलाओं ने दीप जलाकर की आगवानी, भाजपा में शामिल हुए सैकड़ों लोग

जन आशीर्वाद यात्रा के रैगांव पहुंचने पर महिलाओं ने यात्रा की परंपरागत तरीके से आगवानी की। इस दौरान यात्रा पर पुष्पवर्षा की गई और आरती उतारी गई। या़त्रा में शामिल प्रदेश सरकार के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा, सांसद श्री गणेश सिंह ने रैगांव विधानसभा के सोहावल में एक सभा को भी संबोधित किया। सभा के दौरान केंद्र एवं प्रदेश सरकारों की गरीब कल्याण एवं विकास नीतियों से प्रभावित होकर सैकड़ों लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, सांसद श्री गणेश सिंह, पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री सतीश शर्मा एवं रैगांव की पूर्व विधायक श्रीमती ऊषा चौधरी ने पार्टी का अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया। पार्टी की सदस्यता लेने वालों में श्री शंकरदीन दहिया, श्री प्रकाश सिंह, श्री रावेंद्र सिंह, श्री सुशील सिंह, श्री गोमती पाल सिंह, श्री रज्जन सिंह, श्री सुमित शर्मा, श्री रामलाल चौधरी, श्रीमती ललिता चौधरी, श्रीमती गीता कोल, श्रीमती पार्वती वर्मा, श्रीमती मनीषा चौधरी, श्री राजू शर्मा सहित सैकड़ों ग्रामीण शामिल हैं।

सुबह 10 बजे हुआ यात्रा का शुभारंभ

सतना में यात्रा का शुभारंभ सुबह 10 बजे कारगिल ढाबा से हुआ। इसके बाद यात्रा का सीताराम टंकी, सेमरिया चौक, सर्किट हॉउस, सिविल लाइन , रउरा, बचवाई, धनखेर, सोवपुर, भटगवां, रैगांव, धवरहरा, इटौरा, इटमा, सेमरिया, कर्सरा, भवर, खङ्गध, चोरवारी, टिकर, सिंहपुर, बेलगहना, मझियारी, करहिया, कतकोड, अकौना, सठिया खैरा , कचलोहा, पतवारा, श्यामनगर, लालपुर, नंदहा, अटार, पिथौराबाद, अतवेदिया, धनेह, गोबराओ, होझा और मोड़ में स्थानीय लोगों द्वारा भव्य स्वागत किया गया। यात्रा के दौरान प्रमुख रूप से सुरेन्द्र सिंह, गगनेंद्र सिंह, पुष्पराज बागरी, प्रतिमा बागरी, श्रीकृष्ण द्विवेदी, शिवनारायण पाण्डेय, भगवती प्रसाद पांडेय, विनोद यादव, धर्मेन्द्र बराज, के साथ सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

मां शारदा की नगरी से मंगलवार को शुरू होगी यात्रा

जनआशीर्वाद यात्रा का तीसरे दिन मंगलवार को त्रिकूट पर्वत पर मां शारदा के दरबार से यात्रा का भव्य शुभारंभ होगा। मध्यप्रदेश शासन के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा, सांसद श्री गणेश सिंह, महापौर श्री योगेश ताम्रकार, जिला अध्यक्ष श्री सतीश शर्मा जनता का आशीर्वाद लेने यात्रा का शुभारंभ करेंगे। यात्रा मैहर विधानसभा के बंधा बेरियल से प्रारंभ होते हुए बड़ा अखाड़ा, नगर पालिका, कन्या शाला स्कूल, मलयान टोला, किला चौक, रहीम चौराहा, रंगलाल चौराहा, चौरसिया मोहल्ला, श्री राम मंदिर, घंटाघर चौक, होते हुए घंटाघर पहुंचेगी, जहां एक जनसभा होगी। इसके पश्चात यात्रा चंडी देवी मंदिर, स्टेट बैंक चौक, शिवम नगर कटिया, होते हुए बंसीपुर, पहाड़ी, बठिया, तिलोरा, भेड़ा नादन, कंचनपुर, रिगरा होते हुए अमरपाटन विधानसभा में प्रवेश करेगी। यह यात्रा अमरपाटन विधानसभा और रामपुर बघेलान विधानसभा क्षेत्र से होते हुए देर रात्रि रीवा पहुंचेगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here