MP News :आदतन अपराधी यदि जमानत पर बाहर है तो जमानत निरस्त करायें ,एसपी ने दिए सख्त निर्देश, बीट प्रभारियों को भी मिली सख्त हिदायत, लापरवाही पर होगी कार्रवाई

Match credit by social media

सिंगरौली, मध्यप्रदेश।। आदतन अपराधियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही अमल में लायें। आदतन अपराधी यदि जमानत पर बाहर हो तो उनकी जमातन निरस्त कराने के लिये आवश्यक कार्यवाही करें।गुण्डा एवं निगरानी बदमाश में सतत् चैकिंग की जाए कि वह सुकूनत पर हैं अथवा नहीं। यदि वह सुकूनत पर नहीं पाये जाते हैं। तो संबंधित पुलिस राजपत्रित अधिकारी इसकी तस्दीक करें।

आदतन अपराधियों द्वारा अपराध की पुनरावृत्ति करने पर संबंधित थाना प्रभारी एवं बीट प्रभारी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उक्त निर्देश पुलिस अधीक्षक मो. युसूफ कुरैशी ने सोमवार को रूस्मतजी कॉफ्रेसिंग हाल में अपराध समीक्षा बैठक लेते हुये पुलिस अनु विभागीय अधिकारियों, निरीक्षकों एवं चौकी प्रभारियों को दिया है।

Match credit by social media

इस दौरान एएसपी शिवकुमार वर्मा समेत अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने गंभीर अपराधों एवं अद्यतन अपराधियों की जमानत कार्यवाही के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया और कहा कि सप्ताह में कम से कम एक बार गुण्डा निगरानी बदमाशों की परेड आवश्यक रूप से ली जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देश दिये गये।

पुलिस अधीक्षक द्वारा धर्मिक स्थलों एवं अन्य स्थानों में ध्वनि विस्तारक यंत्रो लाउडस्पीकर- डीजे सम्बोधन प्रणाली के अनियंत्रित व नियम विरूद्ध प्रयोग पर नियंत्रण कार्यवाही के संबंध में निर्देश देते हुये सख्ती से कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। शहर में यातायात व्यवस्था सुधारने हेतु थाना प्रभारी यातायात सहित अन्य थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। साथ ही बिना नंबर के वाहनों, वाहनों को मोडिफाई कर तेज आवाज वाले साइलेंसर आदि लगवाने वाले वाहनों के विरूद्ध अभियान चलाकर सख्त कार्यवाही करें। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अधिक से अधिक प्रभावी कार्यवाही की जाए। देखने में आ रहा है कि थाना-चौकी स्तर पर शिकायतकर्ताओं की सुनवाई नहीं हो रही है। जिस कारण शिकायतकर्ता बड़ी संख्या में मुख्यालय में उपस्थित हो रहे हैं। जो उचित नहीं है। अवैध शराब एवं अवैध मादक पदाथों की शिकायतों पर त्वरित संज्ञान लेकर सख्ती से कार्यवाही करने के निर्देशित किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here