IAS Success Story: 2 बार UPSC में हुई फेल बन गई IAS, जाने सफलता की कहानी

IAS Ashna Chaudhary: आशना चौधरी वो नाम है जिसने साबित कर दिया की अगर कड़ी मेहनत से कोई भी प्रयास किया जाये तो वह कभी विफल नहीं होता, आशना हापुड़ के एक छोटे से जिले में रहने वाली उन्होंने दिल्ली की लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वीमेन से इंग्लिश लिटरेचर में BA Honours के साथ ग्रेजुएशन किया | आइये जानतें है इनके सफलताओं की कहानी के बारें में विस्तार से।

IAS Success Story: Failed in UPSC 2 times, became IAS, know the success story
Image credit satna times

IAS Aashna Chaudhary Success Story

Upsc को भारत की सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक माना जाता है, इस वर्ष 2023 Upsc में Participate करने वाले स्टूडेंट्स का खुद का कहना था की इस बार का Upsc Prelims को क्रैक करना इतना आसान नहीं होगा, इससे पहले जून  में संघ लोक सेवा आयोग ने (UPSC) ने नतीजे घोषित किये थे जिसमे की कुल 14,624 कैंडिडेट्स द्वारा ही  Prelims परीक्षा पास की गयी थी,जबकि कुछ उम्मीदवार ही इस परीक्षा के तीनो Phase पास कर पाए ,और साथ ही ऐसे भी बहुत विद्यार्थी थे जिन्होंने 2 या 3 attempt में इस परीक्षा को पास किया।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

अब हम आपको अपने इस लेख में एक ऐसे विद्यार्थी के बारे में बताने जा रहे है जिन्होंने 2 बार Attempt में इस परीक्षा को clear नहीं कर पायी लेकिन तीसरी बार में Planning Strategy बनाकर बन ही गयी आईएएस और All India Rank ( एआईआर ) 116 हासिल की जिनका नाम है Aashna Chaudhary।

Introduction Of Aashna Chaudhary

आशना चौधरी उत्तर प्रदेश के  हापुड़ जिले के एक छोटे से गांव पिलखुआ की रहने वाली है, आशना के पिता डॉ अजित चौधरी सरकारी कॉलेज में एक प्रोफेसर है और उनकी माता इंदु सिंह जो की एक हाउस वाइफ है।

इसे भी पढ़े – फुल टाइम Job के साथ की UPSC की तैयारी, हासिल की तीसरी रैंक, बैंक PO से बनी IAS

Aashna ने अपनी Graduation लेडी श्री राम कॉलेज से BA (HONS) English Litrature में की, आशना ने ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद 2019 में Upsc की तैयारी शुरू कर दी और South Ashian University से Internation Relationship में अपनी मास्टर डिग्री की शुरुआत भी की यही नहीं इन्होने एक Ngo के साथ भी काम करना शुरू किया जो की अनाथ बच्चो को शिक्षित करने का काम करते है।

उन्होंने अपने एक साल के कठिन परिश्रम के साथ साल 2020 में अपना पहला Attempt दिया और इस attempt में वह असफल रही, और फिर साल 2021 में वह अपने दूसरे Attempt में भी 2.5 नंबर से पीछे रह गयी, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी, और तीसरे साल में पूरी Planning Strategy के साथ 2022 में सफलता हासिल की और All India Rank एआईआर  में 116 अंक हासिल किये, इन्होने तीनो फेज  992 नंबर के साथ पास किये, और IAS बन गयी।

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here