मुंबई – बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘फाइटर’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। फैंस एक बार फिर अभिनेता स्क्रीन पर देखने के लिए बेताब हैं। वहीं, ऋतिक ने ‘कृष 4’ की स्क्रिप्ट भी फाइनल कर ली है और फिल्म की शूटिंग अगले साल से शुरू करेंगे। अब इन सब के बीच अभिनेता आज अपनी लेडी लव सबा आजाद का जन्मदिन मना रहे हैं। ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड सबा आजाद आज यानी 1 नवंबर को अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं। इस मौके पर ऋतिक ने सोशल मीडिया पर सबा के साथ एक तस्वीर शेयर करते हुए रोमांटिक नोट लिखा।
ऋतिक ने सबा को खास अंदाज में किया बर्थडे विश
एक्ट्रेस और सिंगर सबा आजाद (Saba Azad) आज यानी 1 नवंबर को अपना 38वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर ब्वॉयफ्रेंड ऋतिक रोशन ने उनपर खूब प्यार बरसाया है और सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई भी दी है। एक्टर ने सबा संग अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, हम सभी एक ऐसी जगह की तलाश करते हैं, जहां पर हमें सुकून मिले, ऐसी पार्टनरशिप जहां हम सुरक्षित महसूस करे सके। ऐसा पार्टनर जिसके साथ हम दिल खोलकर जिंदगी से कह सकें कि बताओ तुम और क्या क्या देने वाली हो, हम रोमांच से गुजरने के लिए तैयार हैं। मैं तुम्हारे साथ ऐसा ही महसूस करता हूं।
ऋतिक बोले- आपके साथ सेफ फील करता हूं
ऋतिक ने एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘हम सभी एक ऐसी जगह की तलाश करते हैं, जहां हमें सुकून मिले। ऐसी पार्टनरशिप ढूंढते हैं जहां हम इंस्पायर्ड और सेफ फील करें।ऐसा पार्टनर जिसके साथ हम दिल खोलकर जिंदगी से कह सकें कि बताओ तुम और क्या क्या देने वाली हो? हम आने वाले एडवेंचर के लिए तैयार हैं…’एक्टर ने आगे लिखा, ‘मैं तुम्हारे साथ ऐसा ही फील करता हूं। घर जैसा.. जहां से एडवेंचर की शुरुआत होती है। तुम जैसी हो वैसी होने के लिए शुक्रिया, चलो एक नए एडवेंचर पर निकलते हैं.. हैप्पी बर्थडे माय लव।’