Horoscope Of 05 May : इस राशि के जातकों को धान लाभ और मान-सम्मान में होगी वृद्धि,जाने अपनी राशि

आज का पंचाग दिनांक 05.05.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य उत्तरायण का वैशाख मास शुक्ल पक्ष पूर्णिमा तिथि रात्रि में 11 बजकर 04 मिनट तक दिन शुक्रवार स्वाती नक्षत्र रात्रि में 09 बजकर 38 मिनट आज चंद्रमा तुला राशि में आज का राहुकाल दिन को 10 बजकर 23 मिनट से 12 बजकर 00 मिनट तक होगा.

Photo by google

मेष – इस राशि वालों को ग्रहण शुभ फलदायक है, धान लाभ, मान-सम्मान में वृद्धि होगी. उपाय – मसूर दाल का दान के जल में कुश डाल के स्नान करें.

वृष – इस राशि वालों के लिए ये ग्रहण मान-सम्मान में कमी देगी. उपाय – चावल का दान कर घर में गंगा जल का छिडकाव करें.

मिथुन – इस राशि वालों के लिए चंदग्रहण शुभ नहीं है, आर्थिक हानि होने की संभावना है. उपाय – हरी मुंग का दान करें और जल में गुलाबजल मिलाकर स्नान करें.

कर्क – इस राशि वालों को ज्यादा कष्ट होगा, व्यय में वृद्धि, आर्थिक हानि व स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव पड़ेगा. उपाय – तिल का दान के स्नान के पानी में पीली सरसों डालें.

सिंह – इस राशि वालों को रोग की आशंका और मानसिक अशांति के कारण कष्ट रहेगा. उपाय – गेहू का दान करें और इलायची सेवन करें.

इसे भी पढ़े – MP Board 10th 12th Result: इस तारीख के बाद आएगा एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट, बोर्ड अधिकारी ने कही ये बात

कन्या – कन्या राशि वालों के लिए शारीरिक कष्ट, दुर्घटना का योग, अहित की संभावना है. उपाय – शिवजी में दूध चढ़ाकर चीनी का दान करें.

तुला – तुला राशि के लिए भी ग्रहण इनके लिए अच्छा नहीं है, अपमान, चिंता, अपयश, दुर्घटना का भी भय होगा. हनुमानजी में चमेली का तेल चढ़ाकर मंगल मन्त्र का जाप करें.

वृश्चिक –  ग्रहण अच्छा फल लाएगा, सुख समृद्धि के साथ धन लाभ होगा. उपाय – तिल का तेल शनिजी में चढ़ाकर शनि मन्त्र जाप करें.

धनु – रोग, दुर्घटना, मानसिक समस्या, परेशानी और विरोधियों की सक्रियता से जूझना पड़ेगा. उपाय – बेसन का उपटन लगाकर स्नान कर भगवान में पीले पुष्प अर्पित करें.

मकर – मकर राशी वालो के लिए ग्रहण बेहद अशुभ है. वैवाहिक सुख में कमी, तनाव रहेगा, जीवनसाथी से कष्ट संभव है. उपाय – उरद दाल का दान कर शनि मन्त्र का जाप करें.

कुंभ – कार्य में हानि मिलेगी, शत्रु से परेशान होगें. उपाय – हरी सब्जियों का दान कर पौधों का रोपण करें.

मीन – मीन राशि के लिए चंद्रग्रहण का प्रभाव मिला-जुला रहेगा. शारीरिक मानसिक चिंता रहेगी तो वहीं धन लाभ भी होगा. उपाय – चने के दाल का दान करें अथवा दवाई का दान करें. गुरु मंत्र जाप करें.

सतना टाइम्स एप डाऊनलोड करने के लिये अभी क्लिक करे

Exit mobile version