Horoscope Of 04 August: ऐसा रहेगा आज राशियों का हाल और ग्रहों की चाल, जानिए अपनी राशि …

Image credit by satna times

आज का पंचाग दिनांक 04.08.2023 शुभ संवत 2080 शक 1945 सूर्य दक्षिणायन का श्रावण मास कृष्ण पक्ष तृतीया तिथि दोपहर को 12 बजकर 26 मिनट तक दिन शुक्रवार शतभिषा नक्षत्र सुबह को 07 बजकर 08 मिनट तक आज चंद्रमा मीन राशि में आज का राहुकाल सुबह को 10 बजकर 32 मिनट से 12  बजकर 09 मिनट तक होगा.

Image credit by satna times

आज के राशियों का हाल तथा ग्रहों की चाल

मेष राशि – आज का दिन पारिवारिक सदस्यों के साथ बितेगा. छोटी यात्रा होगी. अध्ययन में बाधा से तनाव. उपाय करें- ऊॅ श्रां श्रीं श्रौं सः चंद्रमसे नमः का जाप करें. दूध, चावल, का दान करें.

वृषभ राशि – लगन की थोड़ी सी कमी से सफलता प्राप्ति में चूक. परिवार में तनाव का माहौल. धन हानि से तनाव. बृहस्पति के निम्न उपाय आजमायें – ऊॅ गुरूवे नमः का जाप करें. पीली वस्तुओं का दान करें.

इसे भी पढ़े – Weather Update : 75 जिले में बारिश के ताजा हाल, अगले 4 दिन में कहाँ होगी मेघ गर्जन वा वज्रपात, IMD की चेतावनी

मिथुन राशि – शिक्षा से संबंधित यात्रा में लाभ. यात्रा के दौरान हाथ या कंधे में चोट. ब्लडप्रेशर बढ़ सकता है. मंगल के उपाय – ऊॅ अं अंगारकाय नमः का जाप करें. हनुमानजी की उपासना करें.

कर्क राशि – अनुषासनहीनता के कारण पारिवारिक तनाव. संतान को लेकर मानसिक कष्ट. लगातार भ्रमण करने का योग है. उपाय – उॅ नमः शिवाय का जाप करें. दूध, चावल का दान करें.

सिंह राशि – विरोधियों से लाभ की संभावना. आत्मविष्वास में वृद्धि. घरेलू खर्च में वृद्धि. किसी पुराने शत्रु से हानि संभव. शुक्र के उपाय- ऊॅ शुं शिवाय नमः का जाप करें. घी का दान करें.

कन्या राशि – अध्ययन के क्षेत्र में सफलता. पदोन्नति या नौकरी में परिवर्तन. घरेलू कलह से तनाव. वाणी की कटुता कष्टदायक. शनि के उपाय – ‘‘ऊॅ शं शनैश्चराय नमः’’ की एक माला जाप कर दिन की शुरूआत करें. भगवान आशुतोष का रूद्धाभिषेक करें. उड़द या तिल दान करें.

इसे भी पढ़े – Indian Idol – 10 के विजेता एवं सारे गा मा पा के सिंगर के साथ काम करेंगे मैहर के शिवा

तुला राशि – व्यवसायिक लाभ. आय में वृद्धि तथा नये प्रोजेक्ट की प्राप्ति. व्यसन से हानि एवं अपयश. बुध के उपाय – ऊॅ बुं बुधाय नमः का एक माला जाप कर गणपति की आराधना करें. दूबी गणपति में चढ़ाकर मनन करें. एक मुठ्ठी मूंग का दान करें.

वृश्चिक राशि – किसी प्रतिद्वंदी को सहयोग देंगे. रिष्तों में नजदीकी बढ़ेगी. उच्च शिक्षा में मनचाहा परिणाम से प्रसन्नता. सूर्य के उपाय – प्रातः स्नान के उपरांत सूर्य को जल में लाल पुष्प तथा शक्कर मिलाकर. देते हुए – ऊॅ धृणि सूर्याय नमः का पाठ करें. गुड़, गेहू का दान करें.

धनु राशि – प्रतियोगिता परीक्षा किंतु पढ़ाई में मन नहीं लग रहा. एकाग्रता के साथ दोस्ती कम करना होगा. व्यसन तथा रात जागरण के पारिवारिक तनाव. उपाय – गणपति स्त्रोत का जाप करें. गणेषजी में दूबी चढ़ायें…

मकर राशि – घर पर मेहमान आने से दिनचर्या प्रभावित. खर्च के बढ़ने के योग. अव्यवस्था रहेगी.. राहु से राहत के लिए – ऊॅ रां राहवे नमः का जाप करें. काली चीजों का दान करें.

MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए  सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक

कुंभ राशि – पुराने दोस्तों से मुलाकात. अपने अधीनस्थों से हानि. आज कोई पुराने कर्ज के पैसे वापस करेगा. उदर विकार. केतु से बचाव के लिए – नारियल, मिष्ठान चढ़ायें. गाय, कुत्ता को आहार खिलायें.

मीन राशि – बच्चों के गुस्सा तथा बात ना मानने से सुबह से ही घरेलू. धन का अपव्यय मानसिक अषांति दे सकता है. आकस्मिक चोट से जरूरी कार्य पर समय से नहीं पहुंच पायेंगे. उपाय – लाल वस्तु चढ़ायें. लड्डू का प्रसाद बाटें. तुलसी का सेवन करें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here