MP में मानसून का कहर: रीवा- सतना में स्कूल बंद, परीक्षा रद्द का आदेश, 11 जिलों में मूसलाधार बारिश का रेड अलर्ट!

School Holiday News: एमपी में मानसून के सक्रिय होते ही बारिश आफत बनकर बरस रही है। लगातार बारिश से नदी, नाले और तालाब उफान पर है। इससे रीवा सतना सहित कई जिलों में स्कूल बंद। अत्यधिक वर्षा को लेकर रेड अलर्ट जारी। 18 जुलाई को सभी स्कूलों की छुट्टी घोषित होने के साथ कालेज की परीक्षा कैंसिल हुई।
सतनाः मध्यप्रदेश में लगातार हो रही मूसलधार बारिश ने जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। हालात को गंभीर देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के 11 जिलों में अत्यधिक बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है। इसके चलते विंध्य क्षेत्र के कई जिलों के कलेक्टरों ने ऐहतियातन स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। हालांकि चौंकाने वाली खबर मैहर जिले से है। मैहर जिले में अभी भी प्रशासन की नजर में नही है अतिवर्षा दरअसल, सतना जिले में लगातार हो रही तेज बारिश के कारण कलेक्टर डॉ सतीश कुमार एस ने बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने जिले के सभी शासकीय, अशासकीय, मान्यता प्राप्त निजी विद्यालयों, नवोदय विद्यालय सहित सभी स्कूलों में 18 जुलाई को अवकाश घोषित किया है। इसके साथ ही जिले के शासकीय स्वशासी महाविद्यालयों में 18 और 19 जुलाई को होने वाली परीक्षाएं भी कैंसिल कर दी गई हैं। प्राचार्य डॉ एससी राय ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि नई परीक्षा तिथि जल्द घोषित की जाएगी।
अन्य जिलों में भी स्कूलों की छुट्टियां
डिंडौरी, मऊगंज, पन्ना और रीवा जैसे अन्य जिलों में भी भारी बारिश के कारण स्कूलों में छुट्टी घोषित की गई है। प्रशासन ने जिलेवासियों से अपील की है कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर न निकलें और नदियों-नालों के पास जाने से बचें। आवश्यक कार्य होने पर ही बाहर निकले और सुरक्षित रूप से वाहनों का इस्तेमाल करें। जिले में हो रही भारी वर्षा के दृष्टिगत स्कूलों में शुक्रवार का अवकाश घोषित कर दिया गया है।
प्रशासन ने किया अलर्ट जारी
मौसम की स्थिति को देखते हुए सभी संबंधित विभागों को अलर्ट पर रखा गया है। मौसम विभाग ने आगामी तीन दिनों तक इसी तरह से मौसम रहने की संभावना जताई है। पिछले 9 घंटे से हो रही लगातार बारिश से शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों की जिंदगी थम सी गई है। नदी-नालों के उफान और सड़कों पर जलभराव के कारण यातायात बाधित हो गया है। राहत और बचाव टीमों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। कलेक्टर ने कहा है कि जिला प्रशासन, पुलिस, होमगार्ड सहित आपदा प्रबंधन की टीम अलर्ट मोड पर हैं। किसी भी विषम परिस्थितियों के उत्पन्न होने की सूचना तत्काल दे।