हिंदी फीचर फिल्म The Kerala Story मध्यप्रदेश में tax फ्री

भोपाल।। श्री सुदीप्तो सेन द्वारा निर्देशित हिंदी फीचर फिल्म द केरला स्टोरी (the kerala story) को मध्यप्रदेश(madhyapradesh) में इसकी प्रदर्शन अवधि 6 मई से 5 जून 2023 तक के लिए टैक्स फ्री(tax free) कर दिया गया है। इस संबंध में वाणिज्यिक कर विभाग ने आदेश जारी किया। फिल्म(film) के कथानक एवं अन्य विशेष समाजोपयोगी गुणों के दृष्टिगत इसे कर मुक्त किया गया है।

Photo by google

जारी आदेशानुसार, फिल्म के प्रदर्शन के लिए संबंधित सिनेमाघरों/मल्टीप्लेक्स द्वारा फिल्म के टिकट, एसजीएसटी की धनराशि को घटाकर, दर्शकों को विक्रय किए जाएंगे। फिल्म प्रदर्शन के लिए संबंधित सिनेमाघरों के प्रचलित सामान्य प्रवेश शुल्क में वृद्धि नहीं की जा सकेगी। एसजीएसटी के अंश के बराबर की राशि की राज्य शासन द्वारा प्रतिपूर्ति की जाएगी।

सतना टाइम्स एप डाऊनलोड करने के लिए क्लिक करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here