Himachal Weather: बर्फबारी के बाद शीतलहर का अटैक, 6 इलाकों में माइनस में पहुंचा पारा, मनाली में 6 डिग्री की गिरावट

Himachal Weather Report: हिमाचल प्रदेश में कुल्लू, लाहौल स्पीति और किन्नौर में हिमपात से मुश्किलें बढ़ी हैं. प्रदेशभर में 179 सड़कें और 198 बिजली के ट्रांसफॉर्मर बंद हैं. लाहौल स्पीति जिले में सबसे ज्यादा 148 सड़कें, चंबा में 6 सड़कें, किन्नौर में 8 सड़कें, कुल्लू में 12 सड़कें, मंडी व शिमला में एक-एक सड़क बंद है.

शिमला. हिमाचल प्रदेश में बारिश और बर्फबारी का दौर थम गया है लेकिन अब लोगों की दुश्वारियां बढ़ने लगी हैं. बर्फबारी वाले इलाकों में जहां बर्फ पिघलने से ठंड (Cold) बड़ी है. वहीं, पहाड़ों से चल रही हवाएं मैदानों में ठंड बढ़ा रही हैं. ऐसे में हिमाचल (Himachal Pradesh) में कोल्ड वेव (Cold Wave) का अटैक बढ़ा है. हिमाचल में 16 फरवरी तक मौसम साफ रहेगा औऱ फिर दोबारा बारिश और बर्फबारी (Snowfall and Rain) की आशंका है.

जानकारी के अनुसार, हिमाचल के 6 इलाकों में न्यूनतम पारा माइनस में दर्द हुआ है. लाहौल स्पीति के केलांग में न्यूनतम तापमान -7.9 डिग्री दर्ज किया गया है. इसके अलावा, लाहौल के कुकुमसेरी में -7.4 डिग्री, कल्पा का -3.8 डिग्री, नारकंडा -3.5 डिग्री, कुफरी -1.4 डिग्री और डलहौजी में न्यूनतम तापमान -0.3 डिग्री तक रिक़ॉर्ड हुआ है. हिमाचल में अधिकतम तापमान में भी 2 से 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई है. शिमला में अधिकतम पारा 9.5 डिग्री, कल्पा का 3 डिग्री, केलांग में -1.8 डिग्री, मनाली में 6 डिग्री दर्ज हुआ है. अहम बात यह है कि मनाली के अधिकतम तापमान में 6.2 डिग्री गिरावट देखी गई है और यहां पर ठंड प्रचंड है.

अटल टनल के पास बर्फ के ढेर

हिमाचल प्रदेश में सैलानियों की पहली पसंद अटल टनल के लिए दीदार के लिए सैलानी तरस रहे हैं. लेकिन यहां पर बर्फ के ढेर लगे हैं. फिलहाल, इस मार्ग को पूरी तरह से बहाल नहीं किया जा सका है. यहां पर तीन से चार फीट तक बर्फ गिरी है. लेह मनाली हाईवे को एक तरफा बहाल किया गया है. इससे पहले, रविवार को यह मार्ग फोर बाय फोर वाहनों के लिए खोला गया था. फिलहाल, सोलांगवैली तक ही वाहनों को जाने दिया जा रहा है. उधऱ, कुल्लू में जलोड़ी जोत दर्रा मार्ग भी बंद है.

अब भी कई सड़कें बंद हैं

हिमाचल प्रदेश में कुल्लू, लाहौल स्पीति और किन्नौर में हिमपात से मुश्किलें बढ़ी हैं. प्रदेशभर में 179 सड़कें और 198 बिजली के ट्रांसफॉर्मर बंद हैं. लाहौल स्पीति जिले में सबसे ज्यादा 148 सड़कें, चंबा में 6 सड़कें, किन्नौर में 8 सड़कें, कुल्लू में 12 सड़कें, मंडी व शिमला में एक-एक सड़क बंद है. 198 बिजली के ट्रांसफॉर्मर (DTR) ठप होने से बिजली सप्लाई बाधित है. लाहौल स्पीति में ठंड अधिक होने से पानी की पाइप जम गई हैं और  लोगों नदी नालों से पानी लाना पड़ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो प्रदेश में अगले 4 दिन मौसम साफ रहेगा. 17 फरवरी से मौसम फिर करवट बदलेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here