सतना ।।राज्य स्तरीय हाई पावर स्टीयरिंग कमेटी की दिसंबर माह में संपन्न हुई बैठक में स्मार्ट सिटी सतना के 378 करोड़ 88 लाख रुपए लागत की 23 परियोजना कार्यों का अनुमोदन किया गया है। इस आशय की जानकारी कलेक्टर अनुराग वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न सतना स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट लिमिटेड की 17वीं बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में दी गई।
इस मौके पर स्मार्ट सिटी की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर और सीईओ तन्वी हुड्डा, अधीक्षण यंत्री एसके सिंह, सीएफओ स्मार्ट सिटी भूपेंद्र देव परमार, अधीक्षण यंत्री विद्युत जीडी त्रिपाठी, कार्यपालन यंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी रावेन्द्र सिंह, कार्यपालन यंत्री अरुण कुमार तिवारी सहित स्मार्ट सिटी के अधिकारी भी उपस्थित थे। स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में नवंबर 2021 में हुई बैठक का पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। बैठक में स्मार्ट सिटी के रेट्रोफिकेशन, जागरूकता के सूचना, शिक्षा, संचार गतिविधियों सहित निर्माणाधीन और प्रस्तावित परियोजना कार्यों के निविदा प्रक्रिया संबंधित जानकारी दी गई। भारत सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी मिशन के परियोजना कार्यों की पूर्णता के लिए जून 2023 तक की वृद्धि की गई है। इस प्रकार प्रोजेक्ट पीरियड के समाप्त होने तक टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स लिमिटेड की अनुबंध अवधि में वृद्धि किए जाने पर चर्चा की गई। बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की बैठक में बताया गया कि स्मार्ट सिटी की उच्च स्तरीय संचालन समिति द्वारा स्मार्ट सिटी के 378 करोड 88 लाख रुपये लागत के 23 परियोजना कार्यों को सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई है। स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की 17वीं बैठक में डायरेक्टर अमोघ कुमार गुप्ता, संजीव शर्मा, वीना गरेला और नगर तथा ग्राम निवेश के नागेश पेन्द्रो भी वर्चुअल मीटिंग में शामिल हुए।