MP News :ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल पर हाईकोर्ट सख्त, सरकार को दिए कार्रवाई करने के आदेश

Image Credit by social media

हिट एंड रन के नए कानून को लेकर ट्रक और बस ड्राइवरों के हड़ताल का मामला हाईकोर्ट पहुंच गया। हड़ताल के खिलाफ दायर याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान न्यायालय ने राज्य सरकार को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। हाईकोर्ट ने कहा कि हड़ताल की वजह से सेवाएं प्रभावित हो रही है। इसलिए राज्य सरकार कार्रवाई करे।

Image Credit by social media

हाईकोर्ट ने ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल पर कहा कि राज्य सरकार आज ही कार्रवाई करे। सरकार ने कोर्ट में कहा कि हड़ताल खत्म कराने आज ही कार्रवाई होगी। बता दें कि नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच ने बस और ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल को लेकर याचिका दायर की थी।

यह भी पढ़े – Loksabha Election :कांग्रेस ने शुरू की लोकसभा चुनाव की तैयारी, यूपी, बंगाल और दिल्ली की इन सीटों पर ठोका दावा

नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच की ओर से दायर याचिका में हड़ताल को असंवैधानिक बताया था। साथ ही ड़ताल को तत्काल खत्म करने की मांग की थी। एडवोकेट जनरल ने कोर्ट में भरोसा दिलाया कि जनहित को देखते हुए आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई करने सरकार कठोर कदम उठाएगी। इस पूरे मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस की बेंच में हुई।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here