सतना।।सतना महापौर योगेश ताम्रकार ने नगर पालिक निगम सतना में कार्यरत ऐसे कर्मियों को, जो पिछले कुछ सालों से बिना काम एवं उपस्थित के ही वेतन प्राप्त कर रहे थे, के संबंध में एक बड़ा घोटाला पकड़ा है। इस बड़े घोटाले को सार्वजनिक रूप से उजागर करने हेतु मैं उन्हें बधाई देते हुए धन्यवाद ज्ञापित कर रहा हूं। आशा करता हूं कि योगेश जी के सकारात्मक प्रयासों से सच सामने आएगा एवं अकूत भृष्टाचार में डूबी अफसरशाही के काले कारनामों का पर्दाफाश होगा।
पिछले कुछ सालों से नगर पालिक निगम सतना में माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के पसंदीदा “स्मार्ट-सिटी” प्रोजेक्ट जैसे मामलों में भी कामचोरी एवं हीलाहवाली का ही परिणाम है कि इसकी प्रगति आपेक्षित नहीं है। जनता की गाढ़ी कमाई की ऐसी बंदरबांट बेलगाम अफसरशाही का परिणाम है। ऐसी ही समानांतर बेलगाम अफसरशाही के खिलाफ मैंने भी अलग अलग प्रकरणों में कई बार पार्टी एवं सार्वजनिक रूप से मंच से नेतृत्व को आगाह किया है।
यह भी पढ़े – Indian Railways: अब ट्रेन में पालतू जानवरों को भी मिलेगी ‘सीट’, रेलवे ने बनाया ये नया प्लान
हालांकि ऐसी सजगतापूर्वक सचेत करने के कारण ही कई बार मुझे बागी, बगावती की संज्ञा दे दी जाती है लेकिन जनता के हित तथा पार्टी की स्वच्छ छवि को बनाए रखने हेतु मैंने कभी भी इन संज्ञायों की परवाह नहीं की है। महापौर योगेश जी के हौसले का सम्मान करते हुए मैं उन्हें भरोसा दिलाना चाहता हूं कि इस तरह के सर्वजन हिताय मामलों में मैं हमेशा उनके साथ हूं।