Happy April Fools Day: आज अप्रैल फूल के दिन इन मज़ेदार मैसेज के साथ करें दोस्तों और रिश्तेदारों को विश!

नई दिल्ली, लाइफस्टाइल डेस्क। April Fools Day 2022: हर साल पहली अप्रैल को दुनियाभर में अप्रैल फूल्स डे ( मनाया जाता है। इस दिन लोग एक दूसरे के साथ मज़ेदार शरारतें (Pranks) करते हैं। जिन लोगों को दूसरों के साथ प्रैंक करने में मज़ा आता है, उन्हें इस दिन का बेसब्री से इंतज़ार रहता है। वे कई दिनों पहले प्लानिंग कर के एक दूसरे को बेवकूफ बनाते हैं। कई बार दोस्त ग्रुप में भी किसी एक को बेवकूफ बनाने की प्लानिंग करते हैं।इस

दिन ऐसे मज़ाक किए जाते हैं, जिससे नुकसान न हो। जिन लोगों के साथ मज़ाक होता है वे भी इसे हल्के में ही लेते हैं। इसके अलावा दोस्त और परिवार के लोग आपस में सोशल मीडिया के ज़रिए भी एक दूसरे को मज़ाकिया मैसेज या जोक्स भेजते हैं। ऐसे में अगर आप सोच रहे हैं कि आप अपने दोस्तों या रिश्तेदारों को क्या मैसेज भेजेंगे को परेशान न हों और जल्दी से नीचे दिए गए मज़ेदार मैसेज सभी को अप्रैल फूल्स डे विश करें।

लगा जैसे के तुम आए हो

दरवाजे पर किसी की आहट-सी हुई

तो लगा जैसे के तुम आए हो

अब तुम ही बताओ

क्या तुम किसी भूत से कम हो?

Happy April Fool’s Day!

आपकी तारीफ क्या करूं

आप तो ‘ICE’ की तरह कूल हैं

आपको प्यार करना मेरी सबसे बड़ी भूल है

अब ज्यादा नाराज मत होना

क्योंकि आज अप्रैल फूल है

Happy April Fool’s Day!

ऐसा दोस्ताना हमारा

मैं कस्ती तू किनारा

मैं धनुष तू तीर

मैं मटर तू पनीर

मैं राजमा तू खीर

मैं हॉट तू कूल

मैं अप्रैल तू फूल

Happy April Fool’s Day!

जब तुम आईने के पास जाते हो

तो आईना कहता है ब्यूटीफुल ब्यूटीफुल

जब तुम आईने से दूर जाते हो

तो आईना कहता है

April Fool April Fool!

दिल में दर्द

दर्द में यादें

यादों में बिता कल

जो पुकारे तुझे हर पल

वो कमसिन सी कली तू

वो खिलखिलाती फुलझड़ी तू

जब भी ख्वाब में आती हैं

मां कसम चुड़ैल भी सुंदर लगने लगती हैं।

Happy April Fool’s Day!

इस कदर हम आपको चाहते हैं

कि दुनिया वाले देख के जल जाते हैं

यूं तो हम सब को उल्लू बनाते हैं

लेकिन आप थोड़ा जल्दी बन जाते हैं

Happy April Fool’s Day!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here