Haldi Outfit: हल्दी फंक्शन में आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देंगी ये ऑउटफिट, देखे लेटेस्ट हल्दी Outfit! जैसा की आप सभी जानते ही होंगे की शादियों की सीजन शुरू हो गया है और ऐसे में अगर आप के भी घर परिवार में शादी हो और आप अभी से शादी के सभी फंक्शन में सबसे खूबसूरत नजर आना चाहते है तो आज हम आपके लिए हल्दी के टॉप ऑउटफिट लेकर आये है जिसे पहनते ही आप बेहद खूबसूरत नजर आयोगी।
Haldi Outfit: हल्दी फंक्शन में आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देंगी ये ऑउटफिट, देखे लेटेस्ट हल्दी Outfit!
हल्दी के फंक्शन में हल्दी कलर का पीला ड्रेस पहना जाता है जो की दिखने में काफी सुन्दर नजर आता है अगर आप भी हल्दी में सुन्दर ड्रेस पहने का सोच रहे है तो ये खबर आपके लिए बेहद खास होने वाली है इसमें आपको सुन्दर हल्दी ड्रेस कलेक्शन देखने को मिल जाएगा जिसे पहने ही आप बेहद खूबसूरत नजर आओगी।
हैवी लहंगा लुक
अगर आप हल्दी के लिए हैवी लुक स्टाइल करना चाहती हैं तो ये खूबसूरत लहंगा पहन सकती हैं। इस खूबसूरत (beautiful ) कढ़ाई के काम को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इस तरह का मैचिंग लहंगा लुक आपको लगभग 4000 से 5000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।
फ्लोरल डिजाइन लहंगा
अगर आप कलरफुल डिजाइन वाला लुक कैरी करना चाहती हैं तो इस तरह के डिजाइन (Design P)वाले लहंगे को स्टाइल कर सकती हैं। इस खूबसूरत पीले लहंगे को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इस तरह का लुक आपको लगभग 3000 से 4000 रुपये में आसानी से मिल जाएगा।
नेट साड़ी डिजाइन
इन दिनों हल्दी के लिए सिंपल डिजाइन की ड्रेसेज काफी पॉपुलर ( Popular ) हैं। साड़ी के जरिए इस खूबसूरत लुक को डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है। इस तरह की साड़ी आपको बाजार में लगभग 2000 रुपये में आसानी से मिल जाएगी।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं।