मैहर । बरगी नहर के शीघ्र निर्माण कराए जाने की मांग पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धर्मेश घई ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से की है। जिस संबंध में सरकार की कोई निर्णायक पहल नजर नहीं आई जिससे व्यथित हो कर मैहर में मां नर्मदा का पवित्र जल लाने हेतु जन जागरण अभियान पूर्व
नगरपालिका अध्यक्ष धर्मेश घई द्वारा प्रारंभ किया गया जिसमे 50 सदस्यी दल तीन दिवसीय यात्रा में अमरकंटक पहुंचा और वहां पर मां नर्मदा के उद्गम स्थल में सभी सदस्यों ने मां नर्मदा से मैहर धाम मां शारदा नगरी में अपनी पवित्र जलधारा अविरल प्रवाहित होने के लिये आमंत्रित किया एवं मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार को मां सद्बुद्धि दे बरगी नहर में रुके हुए कार्यों में उत्पन्न हो रही बाधा समाप्त हो सरकार इसके लिए सक्षम प्रयास करें अथवा मौजूदा अन्य विकल्पों पर तत्काल निर्णय लेकर नर्मदा का पवित्र जल मैहर मां शारदा धाम पहुंचे इसके लिए प्रयास करें ऐसी प्रार्थना मां नर्मदा से नर्मदा आमंत्रण संकल्प यात्रा के यात्रियों ने किया। पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष धर्मेश घई ने कहा कि सतना जिले में बरगी नहर के माध्यम से पानी लाए जाने की योजना कार्यरत है। इस योजना से विंध्य क्षेत्र के सतना व रीवा को पानी मिलेगा। जिससे क्षेत्र की भूमि सिंचित होगी व खेती को लाभ मिलेगा। लगभग 25 वर्ष पुरानी इस योजना का लाभ अभी तक सतना को नहीं मिल सका है। बरगी नहर को स्लीमनाबाद से आगे टनल के माध्यस से आगे बढ़ाएं जाने का कार्य आगे नहीं बढ़ पा रहा है। इस कार्य को शीघ्रता से कराएं जाने की आवश्यकता है। इंटर स्टेट रिवर वाटर डिस्पयूट एक्ट 1956 की धारा-6 के अंतर्गत नर्मदा नदी के जल के निर्धारण के लिए नर्मदा ट्रिव्यूनल बनाया गया था। जिसके अंतिम आदेश के गजट प्रकाशन दिनांक-12 दिसंबर 1979 से 45 वर्षों अर्थात् 31 दिसंबर 2024 तक मध्यप्रदेश के लिए निर्धारित जल का यदि उपयोग नहीं किया जाता तो वह जल अन्य राज्यों को वितरित कर दिया जाएगा। नर्मदा ट्रिव्यूनल के आदेश के अनुसार मध्यप्रदेश को 18.25 एमएएफ पानी दिया जाएगा, गुजरात को 9.0 एमएएफ, राजस्थान को 0.50 एमएएफ और महाराष्ट्र को 0.25 एमएएफ पानी दिया जाएगा। 2024 के बाद यदि बरगी टनल बनती भी है तो उससे पानी विंध्य के सतना, रीवा को नहीं मिल पाएगा। क्योंकि मध्यप्रदेश के निर्धारित पानी के बटवारा होने तक जितना पानी मध्यप्रदेश उपयोग करेगा उतना ही पानी मिल सकेगा। इन परिस्थितयों में स्लीमनाबाद में जो टनल बनाई जा रही है इसके लिए प्रस्तावित टनल को कट एवं कवर स्वरूप मंजूर कर अर्जेंट टेंडर प्रक्रिया अपनाकर शीघ्रता से नहर का निर्माण कराया जाए। जिससे की मध्यप्रदेश के लिए निर्धारित पानी का पूरा उपयोग हो सके अन्यथा सतना एवं रीवा इस पानी के लाभ से वंचित हो जाएगा। श्री घई ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री से बरगी नहर का निर्माण शीघ्र कराए जाने की मांग की है। श्री घई ने कहा की
विंध्य की धरती पर नर्मदा का पानी लाकर इसे ‘पंजाब बनाने का सपना दिखाकर प्रदेश की भाजपा सरकार ने सतना के किसानों को एवं धार्मिक आस्था पर विश्वास करने वालों श्रद्धालु भक्तजनों को सालो तक ठगा तत्कालीन सरकार के मंत्रीयो ने तमाम दावे किए थे जो असफल रहे इस नर्मदा आमंत्रण यात्रा के माध्यम से वर्तमान शिवराज सिंह सरकार को आईना दिखाने की कोशिश है की अभी भी समय है जो शासन की अमूल्य निधि बरगी नहर बनाने में खर्च हुई है उसका मूल्यांकन होना चाहिए एवं उसी सार्थकता जब ही सिध्द होगी जब मैहर माता शारदा नगरी में नर्मदा जी का पवित्र जल प्रवाहित होकर इस भूमि को धन्य करेगा हम सभी प्रदेश सरकार को याद दिलाने आए हैं की मां शारदा की नगरी मैहर में हरिद्वार की तर्ज पर हर की पौड़ी जैसा विकास मैहर मां शारदा की नगरी में किए जाने का वादा भाजपा सरकार द्वारा किया गया था और यह सब काम 10 साल में हो जाना था जो आज तक प्रतीक्षित है हम सभी साथियों ने मां नर्मदा को अमरकंटक आ कर उनके दर्शन उपरांत मां नर्मदा मैया से प्रार्थना करते हुये पवित्र नगरी मैहर में नमामि देवी नर्मदे नमामि देवी शारदे के सयुंक्त जयघोष के लिये आमंत्रित करने आए हैं मां अपनी पवित्र जलधारा से मैहर मां शारदा की नगरी में भी प्रवाहित हो और जो रुके हुए कार्य है प्रदेश सरकार को सद्बुद्धि दे की वे कार्य पूरा हो सके ।