एकेएस विश्वविद्यालय में पूर्व जस्टिस जगदीश शरण वर्मा मेमोरियल हॉल का हुआ उद्घाटन

IMAGE CREDIT BY SATNA TIMES

सतना।। एकेएस विश्वविद्यालय में जस्टिस जे.एस.वर्मा मेमोरियल सभागार एवं निशुल्क विधिक सलाह एवं सहायता केंद्र का उद्घाटन देश के प्रख्यात अधिवक्ता श्री विष्णुशंकर जैन एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री अजय प्रताप सिंह यादव,श्री मति रेणु यादव से. जिला न्यायाधीश आर.के. गुप्ता जिला विधिक सहायता अधिकारी मु जिलानी के कर कमलों से हुआ।

IMAGE CREDIT BY SATNA TIMES

मुख्य अतिथि श्री विष्णुशंकर जैन अधिवक्ता सुप्रीम कोर्ट ने अपना उद्बोधन धर्मो रक्षित रक्षित से शुरू किया ।उन्होंने कहा की एक अधिवक्ता को ड्राफ्टिंग, प्लीडिंग, बेल एप्लीकेशन,पिटीशन,लीगल एड के साथ सभी बेसिक कानूनी जानकारियां प्राप्त करने के लिए सबसे पहले लोअर कोर्ट में एक्सपीरियंस हासिल करना चाहिए। एक एडवोकेट की ड्राफ्टिंग बड़ी शानदार होनी चाहिए। उन्होंने ज्ञानवापी केस के बारे में बताते हुए कहा कि इस केस में जो ड्राफ्टिंग की गई थी उसे डीप लीगल रिसर्च एंड हिस्टोरिक एक्सरसाइज ऑफ़ केसेस कहा जाता है।

ड्राफ्टिंग और प्लीडिंग पर उन्होंने छात्रों को रोचक जानकारियां दी ।स्टूडेंट से बात करते हुए उन्होंने कहा की ज्ञान ही शक्ति है ।सबसे पहले नॉलेज अर्जित करें ।करियर के बहुत सारे विकल्प खुले हुए हैं। बस आपको मन से मजबूत बने रहना है। विश्वविद्यालय के कुलाधिपति माननीय श्री बी.पी. सोनी जी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अपने विचार रखें ।

इस मौके पर विशिष्ट अतिथि, श्री अजय प्रताप यादव,न्यायिक मजिस्ट्रेट,श्री मति रेणु यादव न्यायिक मजिस्ट्रेट,श्री आर.के. गुप्ता रि.जिला न्यायाधीश एवं सचिव विधि विभाग म प्र, मु.जिलानी जिला विधिक सहायता अधिकारी, विश्वविद्यालय के प्रोचांसलर अनंत कुमार सोनी,प्रतिकूलपति डॉ. हर्षवर्धन,डॉ.आर. एस. त्रिपाठी, डॉ सुधीर जैन डीन विधि संकाय के साथ लॉ डिपार्टमेंट के समस्त फैकल्टी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here