रीवा,मध्यप्रदेश।। नववर्ष के उपलक्ष्य में आर्ट फाउंडेशन एवं बूम इलेवन के संयोजन में पहली बार विंध्य में होने जा रहा बघेली कलाकार प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच जिसमें लगभग 06 जिलों के बघेली कलाकार एक साथ एक पीच में क्रिकेट खेलते नजर आएंगे।
जिसमें – रीवा टाईगर,सीधी लॉयंस,सतना वॉरियर,सिंगरौली किंग,शहडोल पलटन,रॉयल रीवा, रीवा सुपर किंग सहित रीवा पैंथर की टीम शामिल रहेगी।10 जनवरी से 13 जनवरी तक बी के पी एल मैच टी आर एस कॉलेज के बगल में एन सी सी ग्राउंड रीवा में आयोजित होगा।
इसे भी पढ़े – एमपी के पुष्पा भाऊ… लाल चंदन की खेती कर कमा रहे लाखों, Pakistan जैसे कई देशों में सप्लाई होता है माल
आजकल सोशल मीडिया में सुर्खियां बटोर रहा बघेली कलाकार प्रीमियर लीग।बॉलीवुड और अन्य भाषाओं की फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों की तर्ज पर अब बघेली कलाकार भी एक साथ खेलेंगे क्रिकेट मैच। सहयोग जिला प्रशासन, नगर निगम रीवा एवं (टी.आर.एस ) रीवा का है।