सतना।। अतिरिक्त जिला कार्यक्रम समन्वयक, रोजगार गारंटी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े ने मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद भोपाल के निर्देशानुसार कार्य सुविधा की दृष्टि से सतना जिले में पदस्थ जनपद पंचायत के उप यंत्रियों को नवीन सेक्टर निर्धारित कर आगामी आदेश तक कार्य आवंटित किया है। जनपद पंचायतों में पदस्थ कई उपयंत्री एक ही सेक्टर में 8 से 10 सालों तक लगातार पदस्थ रहे हैं। इनके सेक्टर में बदलाव किया गया है।
किये गये नवीन कार्य आवंटन में नागौद विकासखंड में उपयंत्री सतीश समेले को जनपद नागौद के पुनर्निधारित सेक्टर सितपुरा, तुलसीराम कोरी को पुनर्निधारित सेक्टर कतकोन कला, कौशल पटेल को सेक्टर सिंहपुर, लखन चौहान को सेक्टर शिवराजपुर, हेमंत तिवारी को सेक्टर बारापथ्त्थर, राजीव लोचन त्रिपाठी को सेक्टर जसो और उपयंत्री प्रमोद तिवारी को जनपद पंचायत नागौद के पुनर्निधारित सेक्टर सुरदहा कला में आगामी आदेश तक कार्य आवंटित किया गया है।
इसी प्रकार सोहावल जनपद पंचायत में उपयंत्री केपी सिंह को पुनर्निधारित सेक्टर सेमरिया, सुमित पांडेय को सेक्टर बरहना, संजय पांडेय को सेक्टर भैसवार, महेन्द पारधी को सेक्टर बराकला, रमेश सिंह को सेक्टर सोहावल, बीके मिश्रा को सेक्टर भरजुना खुर्द और उपयंत्री आरबी गौतम को सेक्टर फुटौंधा का कार्य आवंटित किया गया है। उचेहरा जनपद पंचायत में उपयंत्री दीपक सिंह को सेक्टर जिगनहट, हरनाम सिंह को सेक्टर पोंड़ी, शिवलाल भारती को सेक्टर श्यामनगर, मीना अग्रवाल को सेक्टर बिहटा और उपयंत्री राजकुमार पांडेय को पुनर्निधारित सेक्टर पिपरीकला का कार्य आवंटित किया गया है। जनपद पंचायत अमरपाटन में उपयंत्री अश्वनी पटेल को सेक्टर परसवाही, शिवलाल प्रजापति को सेक्टर लालपुर, बृजेश सिंह को सेक्टर मौहारी कटरा, एलपी शर्मा को सेक्टर बेला, साधना चौरे को सेक्टर रामगढ़ और उपयंत्री संजीव तिवारी को सेक्टर ताला का कार्य आवंटित किया गया है।
यह भी पढ़े – MP : देश मे बढ़ रही नफरत को खत्म करने एवं आपसी भाईचारे को मजबूत करने निकाली जा रही है पदयात्रा – अजय सिंह
जनपद पंचायत रामपुर बघेलान अंतर्गत उपयंत्री मोतीलाल लढ़िया को पुनर्निधारित सेक्टर अबेर, सत्येन्द्र पटेल को सेक्टर गोरइया, अतुल सिंह को सेक्टर महुरछ कंदइला, भूपेन्द्र सिंह को सेक्टर चोरमारी, प्रमोद शुक्ला को सेक्टर सज्जनपुर, मनोज खम्परिया को सेक्टर कृष्णगढ़ और उपयंत्री भूपेन्द्र सिंह को पुनर्निधारित सेक्टर बिहरा क्रमांक 2 का कार्य आवंटित किया गया है।
जनपद पंचायत रामनगर अंतर्गत उपंयत्री सैयद उजैर को सेक्टर बेलहाई, राजाराम चंदेल को सेक्टर न्यू गंगासागर, साधना सिंह को सेक्टर गोरसरी, अनिल पांडेय को सेक्टर बड़ा इटमा और उपंयत्री सोनेराम शाक्य को पुनर्निधारित सेक्टर जिगना का कार्य आवंटित किया गया है।
जनपद पंचायत मझगवां में उपयंत्री अखिलेश सोनी को सेक्टर बरौंधा, रितेश राजपूत को सेक्टर पिण्डरा, आशीष तिवारी को सेक्टर मझगवां, देवेन्द्र सिंह को सेक्टर हिरौंधी, धर्मेन्द्र कोरी को सेक्टर कारीगोही, संकल्प राणा को सेक्टर बड़खेरा, रमाकांत त्रिपाठी को सेक्टर खड़उरा और उपंयत्री अजय खरे को पुनर्निधारित सेक्टर प्रतापपुर का कार्य आवंटित किया गया है।
इसी प्रकार जनपद पंचायत मैहर अंतर्गत राकेश ताम्रकार को पुनर्निधारित सेक्टर पकरिया, स्वप्निल पांडेय को सेक्टर अमदरा, जय अर्खेल को सेक्टर पोंड़ी, राजाभइया सिंह को सेक्टर गोबरी, योगेन्द्र परमार को सेक्टर नादन शारदा प्रसाद, कुलदीप पयासी को सेक्टर रिवारा, सुरेश सिंह को सेक्टर सोनवारी, लक्ष्मण प्रजापति को सेक्टर बदेरा और उपंयत्री रामरंजन तिवारी को जनपद पंचायत मैहर के पुनर्निधारित सेक्टर कुसेड़ी का कार्य आवंटित किया गया है।
जिला कार्यक्रम समन्वयक एवं कलेक्टर अनुराग वर्मा द्वारा अनुमोदित कार्य विभाजन आदेश के अनुसार संबंधित उपयंत्रियों को अपना प्रभार सौंपकर नवीन पदस्थापना स्थल पर उपस्थिति देने को कहा गया है। इस दौरान कार्य मुक्त होने के पश्चात अथवा नवीन पदस्थापना कार्यभार ग्रहण करने की अवधि में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की अनुमति के बिना किसी भी प्रकाश् का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जायेगा।