सतना।। एकेएस विश्वविद्यालय सतना के डिपार्टमेंट का फूड टेक्नोलॉजी के बीटेक फूड , सातवें सेमेस्टर के 15 स्टूडेंट, बीटेक फूड, फिफ्थ सेमेस्टर के 26 स्टूडेंट और डिप्लोमा फूड टेक 5th सेमेस्टर के छात्र-छात्राएं देश की कई नामी गिरामी संस्थानों में ट्रेनिंग प्राप्त कर रहे हैं । ट्रेनिंग का उद्देश्य निरूपित करते हुए फैकल्टी प्रफुल्ल गौतम ने बताया की विश्वविद्यालय में अध्यनरत फूड टेक्नोलॉजी के छात्र-छात्राओं के लिए यह ट्रेनिंग आयोजित की गई है।
जिससे उन्हें कैरियर निर्माण के दौरान बेहतर मदद मिलेगी और वह कार्य में दक्ष भी होंगे। कंपनियों की जरूरत को समझेंगे, और किस तरह कैरियर निर्माण कर सकते हैं ,इस पर भी उन्हें जानकारी मिलेगी ।
https://www.instagram.com/p/CwhnUyUo37W/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==
स्टूडेंट्स सांची रीवा बेला प्लांट, उदयपुर बेवरेज प्लांट लिमिटेड, जबलपुर, स्मार्ट ग्लोबल फूड्स प्रोडक्ट्स, इंदौर ,उज्जैन सहकारी दुग्ध संघ, सांची जबलपुर, सहकारी दुग्ध संघ मर्यादित सांची ,जबलपुर, बियर एंड वाइंस प्राइवेट लिमिटेड शाजापुर, प्रताप स्नैक्स लिमिटेड, इंदौर, जूबिलेंट फूडवर्क्स लिमिटेड ,नोएडा ,हार्वेस्ट फार्मिंग प्राइवेट लिमिटेड, हैदराबाद, फिनो फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, इंदौर में यहां बनने वाले प्रोडक्ट की बनने की संपूर्ण प्रक्रिया समझ रहे हैं ।
MP में सबसे तेज और भरोसेमंद खबरों के लिए सतना टाइम्स ऐप को डाऊनलोड करें, इस लिंक पर करें क्लिक
उत्पादन लाल,विपणन और बिक्री के समस्त पहलुओं को छात्र-छात्राएं समझ रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रबंधन ने सभी छात्रों को मन लगाकर इन कार्यों को सीखने की सलाह दी है।