Satna News :एकेएस के पांच स्टूडेंट्स अनामिका वर्मा, सोनाली नामदेव, श्रुति सोनी, बीएससी एग्रीकल्चर, रोशनी बिसेन,एमएससी,हर्षिता मिश्रा,मैनेजमेंट,एग्री बिजनेस का चयन विविध कृषि व्यवसाय समूह गोदरेज में हुआ है। इनका चयन गोदरेज एग्रोवेट प्राइवेट लिमिटेड के ह्यूमन रिसोर्स मैनेजर्स ने इंटरव्यू के कठिन दौर के बाद किया है।
बालेंद्र विश्वकर्मा,हेड ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट, एकेएस यूनिवर्सिटी ने बताया की उच्च गुणवत्ता वाले पशु आहार,नवीन फसल संरक्षण और डेयरी उत्पादों के निर्माण में अग्रणी समूह गोदरेज समूह में कार्य करना किसी भी युवा का सपना होता है। उन्होंने बताया कि गोदरेज एग्रोवेट लिमिटेड की कई गतिविधियों में कृषि आदानों ताड़ के तेल और संबद्ध उत्पादों के साथ पोल्ट्री, प्रसंस्कृत खाद्य, डेयरी उत्पादों का विनिर्माण और विपणन शामिल है। यह एक विधिक कृषि व्यवसाय समूह है।
एग्जीक्यूटिव एसोसिएट पद के लिए हुए इंटरव्यू के दौरान पांच छात्राओ का चयन किया गया।छात्राओं के पिता मलखान प्रसाद वर्मा, दीपक कुमार नामदेव, विजय सोनी, शालिग्राम बिसेन और प्रकाश मिश्रा ने अपनी होनहार बेटियों के चयन पर हर्ष और गर्व व्यक्त किया है। बीएससी एग्रीकल्चर की छात्राओं का चयन 5:30 लाख पर एनम, एमएससी और एमबीए की छात्रा का चयन 6:50 लाख के पैकेज पर हुआ है। विश्वविद्यालय के प्रो चांसलर अनंत कुमार सोनी के साथ एग्रीकल्चर और एमएससी संकाय के सभी वरिष्ठ अधिकारियों और विश्वविद्यालय प्रबंधन ने इन छात्राओं के चयन पर बेहद खुशी जाहिर करते हुए उन्हें उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी है।