UP News : उत्तर प्रदेश के झांसी जिले से बड़ी घटना सामने आ रही है, जहां झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज में देर रात एक भीषण आग लग गई, जिसमें 10 बच्चों की मौत हो गई। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी, जो एनआईसीयू के एक हिस्से में फैल गई। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और वरिष्ठ अधिकारियों का एक दल घटना स्थल पर पहुंचा। पाठक ने स्थानीय प्रशासन से 24 घंटे के भीतर प्राथमिक जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा है।
मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों ने मामले की जानकारी में बताया कि मध्य रात्रि 10:45 के करीब शॉर्ट सर्किट के कारण एनआईसीयू के एक हिस्से में आग लग गई थी, प्राप्त जानकारी के अनुसार, अस्पताल के अंदर मौजूद लोगों को बचा लिया गया है साथ ही बाहर वाले हिस्से में जो बच्चे मौजूद थे उन्हें भी सही सलामत बचा लिया था. दुखद यह रहा कि अंदर वाले हिस्से मैं मौजूद 10 बच्चों की मौत हो गई है.
यह भी पढ़ें ~ उज्जैन में आतिशबाजी से मचा हड़कंप, इतने लोग हुए घायल
झांसी नगर पुलिस अधिकारी ज्ञानेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि हादसे में 10 बच्चों की दम घुटने और जलने से मौत हो गई, जबकि 30 से अधिक बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया।