SAHARA INDIA SAMUH NEWS सतना।। सहारा इंडिया के द्वारा सतना के हजारों जमा कर्ताओं का पैसा समय पूरा होने के बावजूद वापस नहीं किया जा रहा है जिसको लेकर सतना में जमाकर्ता और कार्यकर्ताओं के द्वारा विगत डेढ़ महीने धरना प्रदर्शन किया गया और उस धरना प्रदर्शन के माध्यम से माननीय सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा जी के द्वारा प्रशासन को यह चेतावनी दी गई कि अगर उनके द्वारा सहारा के खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं होती है तो उग्र आंदोलन किया जाएगा हम अपने सभी साथियों का और सतना की जनता का बहुत आभार करते हैं।
कि हमारे सतना के विधायक सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाहा जी के द्वारा हमारा साथ दिया गया जिसके कारण सतना के प्रशासन उनकी चेतावनी को लेकर जागा और सतना के जमाकर्ताओं और कार्यकर्ताओं को लेकर उन्होंने सहारा प्रबंधन के खिलाफ सुब्रत राय सहारा(सहारा प्रमुख) एवं प्रबंधक ओ पी श्रीवास्तव, एस के श्रीवास्तव,और करुणेश अवस्थी डायरेक्टर इसके अलावा भी पदाधिकारी एवं कर्मचारियों को भी आरोपी बनाया गया है और हमारे सतना के एसपी महोदय एवं एडिशनल एसपी महोदय और सिटी कोतवाली के नेतृत्व में यह एफ आई आर धारा 420, 34आईपीसी एंव मध्यप्रदेश निझेपको के हितों का संरक्षण अधिनियम 2000 की धारा 6(1) के तहत हुई कायमी हुई है।
वही सहारा कार्यकर्ता एवं सतना की जनता ने सतना के लोकप्रिय विधायक का आभार जताया है। और कहा कि उन्होंने हमें यह भरोसा दिलाया है कि सतना की जनता का पैसा जरूर वापस होगा और हम सहारा के डायरेक्टरों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए आपको भुगतान जरुर दिलाएंगे इसलिए हम सभी कार्यकर्ता की तरफ से आप सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के हम सदैव आभारी रहेंगे।
यह भी पढ़े – Satna News : मुख्यमंत्री कन्या विवाह में हो रही घटिया सामग्री का वितरण,मंत्री के क्षेत्र का मामला आया सामने
हम इनके भी सहयोग के लिए धन्यवाद देते हैं रामनिवास चौधरी राजकुमार वर्मा राजेश सेन दुर्गा चौरसिया मनोज कुमार शाह राजेंद्र कुमार गुप्ता दिनेश विश्वकर्मा पुष्पेंद्र गुप्ता मुन्ना लाल गुप्ता अभिलाष गुप्ता अनिल गुप्ता अल्पना मित्रा दीपा श्रीवास्तव बुद्ध सेन सिंह रमन सिंह दिलीप रैकवार बृजेश द्विवेदी विनोद तिवारी श्याम बिहारी उमेश दाहिया रावेन्द्र सिंह सुधीर गुप्ता संतोष गुप्ता सुरेश विश्वकर्मा रवि श्रीवास्तव सावित्री गर्ग साधना मेहता किरण अग्रवाल केशव गुप्ता रमेश त्रिपाठी शशिकांत सिंह जरीना मंसूरी नसीमून निशा पुरुषोत्तम कुशवाहा आशुतोष गुप्ता आशा गौतम सभी की उपस्थिति में यह कार्रवाई की गई और सभी साथियों का विशेष सहयोग रहा जो सहारा भुगतान को लेकर लगातार जमाकर्ताओं के हित में संघर्ष कर रहे है की उनके खाताधारकों का भुगतान शीघ्र हो सके ।