TVS Raider: टू व्हीलर की जरूरत आज के समय में काफी बढ़ गई है। इस कारण से अब हर महीनें हजारों बाइक्स और स्कूटर्स की बिक्री हो रही है। एक से बढ़कर एक बाइक के आ जाने से बाजार में प्रतिस्पर्धा भी काफी बढ़ गई है। कंपनियां नई और आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करके अपनी बाइक का निर्माण कर रही हैं। वहीं जो फीचर्स सिर्फ कार में मिला करते थे। उन्हें अब बाइक में भी इनस्टॉल कर रही हैं।
आज इस रिपोर्ट में हम एक ऐसी ही एडवांस तकनीक पर आधारित बाइक के बारे में आपको बताएंगे। जिसे कई आधुनिक फीचर्स के साथ कंपनी ने मार्केट में उतारा है। हम बात कर रहे हैं टीवीएस रेडर (TVS Raider) की, जो कंपनी की स्पोर्टी लुक वाली एक पॉवरफुल बाइक है। इस बाइक के निर्माण में कंपनी ने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया है और इसमें कई आधुनिक फीचर्स को भी जोड़ा है।
टीवीएस रेडर (TVS Raider) बाइक के इंजन की बात करें तो इस बाइक में कंपनी ने एयर और ऑइल कूल्ड तकनीक पर आधारित 124.8 सीसी का सिंगल सिलेंडर इंजन लगाया है। यह इंजन 7500 आरपीएम पर 11.38 Ps का अधिकतम पावर और 6000 आरपीएम पर 11.2 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने की है। इस बाइक में कंपनी ने बेहतर ब्रेकिंग के लिए 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया है।
बेहतर ब्रेकिंग के लिए इस बाइक के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक का कॉम्बिनेशन लगा हुआ है। कंपनी ने अपनी इस स्पोर्टी लुक वाली बाइक में आधुनिक सस्पेंशन सिस्टम लगाया है। वहीं इसमें 10 लीटर क्षमता वाला फ्यूल टैंक दिया है। इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी का दावा है की एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 67 किलोमीटर तक चल सकती है।
कंपनी की इस बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ ही नेविगेशन की सुविधा, डिजिटल स्पीडोमीटर और डिजिटल ट्रिपमीटर जैसे आधुनिक फीचर्स लगाए गए हैं। टीवीएस रेडर (TVS Raider) बाइक को कंपनी ने 95,219 रुपये की शुरुआती एक्सशोरूम कीमत पर बाजार में उतारा है। इस बाइक के टॉप वेरिएंट की कीमत 1.03 लाख रुपये है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर सतना टाइम्स के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।