Satna News : अमर शहीद शंकर प्रसाद पटेल को मैहर के कटनी रोड जेल चौराहे मैं दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि


सतना।।आज शाम लगभग 8:00 बजे मैहर के युवा नेता विनय पांडे व उनके साथी कटनी रोड जेल चौराहे में पहुंचे और मोमबत्ती जलाकर शंकर प्रसाद पटेल को श्रद्धांजलि दी वाह 2 मिनट का मौन रखा 2 मिनट के मौन के बाद सभी ने नारा लगाया कि शंकर प्रसाद पटेल अमर रहे भारत माता की जय

और भारत माता के जयकारा से गूंज उठा चौराहा मुख्य रूप से मौजूद रहे भाजपा के नगर उपाध्यक्ष विनय पाण्डे युवा मोर्चा आदित्य नारायण शुक्ला,गगन सिंह,अतुल पांडे,विकास पांडे, सचिन सिंह,अंकित पांडे,सिद्धार्थ पांडे,शुभम गुप्ता,विपिन सिंह, सूरज सिंह,लकी,एवं अन्य कार्यकर्ता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here