सिंगरौली,मध्यप्रदेश।। ऊर्जाधानी में इन दिनों ठण्ड ने अपना व्यापक असर दिखाना शुरू कर दी है। आलम यह है कि इस बढ़ी हुई ठण्ड के कारण बच्चे-बुड्ढ़ों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
यहॉ बताते चले कि विगत एक सप्ताह पूर्व ऊर्जाधानी के विभिन्न क्षेत्रों में बरसात के मौसम के सरीखे तीन-चार दिन लगातार रूक-रूक रिमझिम बारिश हुई थी।
वहीं कुछ इलाकों में झमाझम बारिश भी हुई थीे। इस बारिश के बाद से ही ऊर्जाधानी का मौसम ठण्डा हो गया था और बादलों के छटने के बाद तो शीतलहर ने अपना प्रकोप दिखाना शुरू कर दिया है। जिस कारण ऊर्जाधानी का तापमान रात्रि के समय न्यूनतम 8 डिग्री तक पहुंच जा रहा है। गौरतलब हो कि जिले में करीब एक सप्ताह से ठण्ड ने जोर पकड़ लिया है। दिनमान आसमान से तीखी धूप का जहॉ एहसास होता है। वहीं शाम ढलतेे ही पारा लुढ़कने लगता है। सूर्यदेव के अस्त के बाद शीतलहर का भी असर दिखाई देने लगता है।
आलम यह है कि करीब 4 दिनों से ऊर्जाधानी का तापमान लगातार न्यूनतम 8 डिग्री तक पहुंच जा रहा है। जिले के ग्रामीण इलाकों में तापमान गिरने के कारण ठण्ड कुछ ज्यादा ही महसूस हो रही है। इस कारण ग्रामीण अंचलों में कड़ाके की ठण्ड ने उम्र दराज लोगों एवं बच्चों का हाल बेहाल कर दिया है। वहीं सुबह -सुबह कामकाजी लोगों को भी ठण्ड परेशान कर रही है। बढ़ी हुई ठण्ड के कारण बच्चों को जहॉ सर्दी, खांसी, बुखार जैसी बीमारियॉ अपने चपेट में ले रही हैं वहीं जिला चिकित्सालय सहित अन्य अस्पतालों में इन दिनों सर्दी, जुखाम एवं बुखार के मरीजों की संख्या में काफी इजाफा देखा जा रहा है।
इसे भी पढ़े – Satna News :विधानसभा निर्वाचन 2023 में उत्कृष्ट कार्यों के लिए अधिकारी हुए पुरष्कृत
अलाव का सहारा लेने विवश हो रहे लोग
ऊर्जाधानी में बढ़ी हुई हाड़ कपा देने वाली ठण्ड ने लोगों को अलाव का सहारा लेने के लिये विवश कर दिया है। शाम होत ही तापमान लुढ़कते देख ग्रामीण अचंल के लोग अलाव का सहारा लेने लगते हंै। यही हाल कुछ हद तक शहरी क्षेत्र बैढऩ, मोरवा, जयंत, नवानगर , निगाही, विंध्यनगर, नवजीवन विहार का है। जहॉ नगर निगम के द्वारा भीड़भाड़ वाले स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करायी गयी है। यात्री प्रतीक्षालय बस स्टैण्ड बैढऩ, जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेंटर, मस्जिद चौक, इन्दिरा चौक नवजीवन विहार समेत अन्य सार्वजनिक स्थानों में अलाव की व्यवस्था की गयी है जहॉ लोग ठण्ड से बचने के लिये अलाव का सहारा ले रहे हैं।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे सतना टाइम्स एप को डाऊनलोड कर सकते हैं। यूट्यूब पर