कल सतना आएंगे डॉ नरोत्तम मिश्रा, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

सतना ।।कार्य मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा आज सतना जिले के प्रवास पर आयेंगे। गृहमंत्री डॉ मिश्रा रेवाचंल एक्सप्रेस से प्रातः 5ः38 बजे मैहर पहुंचकर सर्किट हाउस मैहर के लिये प्रस्थान करेंगे। निर्धारित कार्यक्रमानुसार मंत्री डॉ मिश्रा प्रातः 8 बजे मैहर में मां शारदा मंदिर में पूजा-दर्शन करेंगे। इसके उपरांत सर्किट हाउस मैहर में पुलिस

अधिकारियों के साथ जिले की कानून व्यवस्था संबंधी बैठक में भाग लेंगे और प्रातः 9 बजे मैहर से प्रस्थान कर प्रातः 9ः30 बजे सर्किट हाउस सतना पहुंचेंगे।गृहमंत्री डॉ मिश्रा प्रातः 10 बजे वार्ड क्रमांक 13 सतना स्थित सांसद सतना गणेश सिंह के निवास पहुचंकर उनकी दिवंगत माताजी स्व. फूलमती सिंह के निधन पर शोक संवदेना व्यक्त करेंगे। इसके उपरांत प्रातः 10ः20 बजे सुभाष चौक सतना स्थित पूर्व विधायक सतना शंकरलाल तिवारी के निवास पर उनके दिवंगत अनुज स्व. लखनलाल तिवारी के निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करने जायेंगे। गृहमंत्री डॉ मिश्रा सतना से प्रातः 11 बजे पन्ना जिले के ग्राम रैयासाटा, बनौली के लिये प्रस्थान करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here