सतना,मध्यप्रदेश।।कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया सीएसआई, जबलपुर चैप्टर ने 2024-25 की अवधि के लिए अपनी नई टीम की घोषणा कर दी है । यह एजीएम बैठक जबलपुर में पूर्व और वर्तमान सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित हुई।जबलपुर चैप्टर के लिए नई टीम में अध्यक्ष डॉ. आशिष मिश्रा उपा. इंजी. प्रशांत दत्ता ,सचिव डॉ.अखिलेश ए. वाऊ ,कोषाध्यक्ष सत्येंद्र कुररिया,प्रबंधन सदस्य पंकज कुमार जैन,डॉ.राम पाठक, डॉ. रुचि क्षत्रिय पटेल, नामांकन समिति में अध्यक्ष डॉ.संतोष विश्वकर्मा, डॉ.विम्मी पांडे,इंजी. जितेंद्र कुलकर्णी की नई टीम चैप्टर का नेतृत्व करेगी,
नई टीम का लक्ष्य कंप्यूटर सोसाइटी ऑफ इंडिया के उद्देश्यों का समर्थन करना और महाकौशल और विंध्य क्षेत्र में कंप्यूटर विज्ञान के डेवलपमेंट को बढ़ावा देना है।
डॉ.अखिलेश ने बताया की जबलपुर चैप्टर क्षेत्रीय शाखा है, जो विभिन्न गतिविधियों, कार्यक्रमों और इवेंट्स के माध्यम से कंप्यूटिंग प्रौद्योगिकी की उन्नति और कंप्यूटिंग पेशेवरों के विकास को बढ़ावा देने के लिए समर्पित रहेगी।