सतना- जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता अतुल सिंह परिहार ने बिजली बिल वसूली के नाम पर निर्दोष एवं गरीब लोगों को जेल भेजने की कार्यवाही को अत्याचार की पराकाष्ठा बताते हुए कहा है कि बिजली विभाग के इस कदम से भाजपा का क्रूरतम चेहरा उजागर हो गया है !
अतुल सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा की भाजपा सरकार द्वारा बिजली बिल वसूली का अभियान चलाया जा रहा है ! बिजली विभाग द्वारा पहले आम जनता को मनमाना बिल भेजा जाता है उसके बाद बिल जमा न करने पर गरीब एवं निर्दोष जनता को सलाखों में बंद किया जा रहा है ! अतुल सिंह ने कहा कि मप्र में जब कांग्रेस की सरकार थी तब यही मुख्यमंत्री बिजली बिल के नाम पर घड़ियाली आंसू बहा कर जनता की भावनाओं से खेलते थे आज जब उनकी सरकार है तो निर्दोष लोगों को जेल में बंद कर रहे हैं !
यह भी पढ़े – Singrauli : डीएमएफ से स्वीकृत कार्य आरंभ न होने पर कलेक्टर ने जताई नाराजगी,अधिकारियों को दी सख्त हिदायत
अतुल सिंह ने कहा कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने प्रदेश की जनता को 100 रुपये में 100 यूनिट बिजली देकर जो ऐतिहासिक कार्य किया था शिवराज सरकार ने उसे तहस नहस कर दिया है ! बिजली बिल वसूली के नाम पर किसानों एवं आम जनता के साथ अपराधियों जैसा बर्ताव किया जा रहा है ! लोगों के घरों में घुस कर मोटर पम्प से लेकर बच्चों के खिलौने तक जब्त किए जा रहे हैं ! अतुल सिंह ने साफ कहा कि बिजली बिल वसूली के नाम पर आम जनता के ऊपर किये जा रहे अत्याचार को अगर बन्द नहीं किया गया तो कांग्रेस सड़कों पर उतरेगी !