Satna News :डीएम नान के विरूद्ध कार्यवाही के लिए जिला पंचायत सीईओ ने कलेक्टर को लिखा पत्र

फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

सतना,मध्यप्रदेश(SATNA NEWS )।। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. परीक्षित झाड़े ने प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण अंतर्गत एमाह दिसंबर 2023, जनवरी एवं फरवरी 2024 के आवंटित खाद्यान्न (चावल) की मात्रा एफपीएस तक नहीं पहुंचाने पर जिला प्रबंधक मध्यप्रदेश स्टेट सिविल सप्लाई कॉरपोरेशन सतना के विरुद्ध कार्यवाही के लिए कलेक्टर को पत्र लिखा है।

फ़ोटो सतना टाइम्स डॉट इन

सीईओ जिला पंचायत द्वारा लिखे पत्र में कहा गया है.कि तीन माह के आवंटित खाद्यान्न पूर्ण रूप से एफपीएस तक नहीं पहुंचाने पर क्रियान्वयन एजेंसी द्वारा खाद्यान्न का उठाव नहीं किया जा पा रहा। जिसमें शालाओं में मध्यान्ह भोजन वितरण का कार्य प्रभावित हो रहा है। इस संबंध में जिला प्रबंधक को 1 फरवरी 2024 को खाद्यान्न नहीं पहुंचाने के संबंध में स्पष्टीकरण चाहा गया था।

जिसका कोई जवाब नहीं दिया गया और ना ही मीटिंग में उपस्थित रहते हैं। जिला प्रबंधक नान द्वारा दिसंबर माह का 95 प्रतिशत, जनवरी माह का 88 प्रतिशत एवं माह फरवरी का मात्र 55 प्रतिशत खाद्यान्न ही एफपीएस तक पहुंचाया गया है।

वर्तमान में माह दिसंबर 2023 का खाद्यान्न उठाव बंद हो जाने से कई शालाओं में खाद्यान्न नहीं उठाया जा सका है। स्पष्टीकरण का जवाब नहीं प्रस्तुत करना और कर्तव्य के प्रति उदासीनता कदाचरण की श्रेणी में आता है। इसलिए जिला प्रबंधक नान के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही किया जाना उचित होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here