डिप्टी सीएम की तरह बर्ताव करें तेजस्वी यादव, नहीं तो कर देंगे ठंडा- बीजेपी के सम्राट चौधरी की चेतावनी

Bihar: बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव कोई कूलर मशीन नहीं है कि जब जिसको चाहे ठंडा कर देंगे और देख लेंगे।

Bihar: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद भाजपा और जदयू में जुबानी जंग तेज हो गई है। वहीं आरजेडी के तेजस्वी यादव भी भाजपा के निशाने पर हैं। बता दें कि बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी का एक ताजा बयान खूब चर्चा में है। गोपालगंज में सम्राट चौधरी ने कहा कि सरकार बनने के बाद तेजस्वी यादव गुंडों की तरह बातें करने लगे हैं।तेजस्वी यादव ने क्या कहा था:दरअसल बीते दिनों तेजस्वी यादव ने एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा था, “ये जो भाजपा सरकार में केंद्र में मंत्री हैं न जो बिहार में महाराष्ट्र जैसा खेला करना चाह रहे थे, वो थोड़ा लाइन में रहें। नहीं तो सब कुछ ठंडा दिया जाएगा। वो सीएम बनने का ज्यादा ख्वाब न देखें, दिल्ली वाले नहीं बचाएंगे।”

सम्राट चौधरी ने किया पलटवार:

उनके इस बयान पर बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष सम्राट चौधरी ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव कोई कूलर मशीन नहीं है कि जब जिसको चाहे ठंडा कर देंगे और देख लेंगे। चौधरी ने कहा कि जिस लहजे में तेजस्वी यादव बात कर रहे हैं, उससे वो किसी गुंडे की तरह लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव गुंडा नहीं उपमुख्यमंत्री हैं, और उसी तरह व्यवहार करें, नहीं तो हम लोग सबको ठंडा करना जानते हैं।

चौधरी ने आगे कहा कि चुनाव जितवाकर बिहार की साढ़े 12 करोड़ जनता जब किसी को सदन भेजती है, तब कोई मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम बनता है, अनैतिक गठबंधन बनाकर किसी को डराकर सत्ता स्थापित करना चाहते हैं। उन्हें बिहार की जनता 2024 में पूरी तरह ठंडा कर देगी। उन्होंने कहा कि जहां आरजेडी का जब नाम आ गया तो जंगलराज आना जाहिर सी बात है। लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव का नाम अपने आप में जंगलराज का प्रतीक है।चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार आरजेडी के साथ चले गए हैं तो भ्रष्टाचार तो होना ही है। सम्राट चौधरी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने मेरे पिता की पीठ में छुरा घोंपा है, इसलिए मैंने उनसे (तेजस्वी यादव) कहा कि नीतीश कुमार से सतर्क रहिए। क्योंकि नीतीश कुमार आरजेडी को भी सत्ता में बैठाकर सत्ता से भगा चुके हैं। इसलिए अब नीतीश कुमार से आरजेडी को सचेत रहना होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here