Satna News : कलेक्टर ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण, प्रगतिरत निर्माण कार्य भी देखे

सतना।।कलेक्टर अनुराग वर्मा ने शुक्रवार को जिला अस्पताल पहुंचकर अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने अस्पताल प्रबंधन से मरीजों की उपचार व व्यवस्थाओं की जानकारी ली। साथ ही चिकित्सालय में उपचार, दवा, ऑक्सीजन और अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने चिकित्सालय में साफ-सफाई, चिकित्सा कर्मियों की ड्यूटी की भी जानकारी ली।


कलेक्टर अनुराग वर्मा ने जिला अस्पताल परिसर के भ्रमण के दौरान डीएमएफ एवं अन्य मद से कराये जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और निर्माण एजेंसियों को गुणवत्तापूर्ण कार्य समय-सीमा में करने के निर्देश दिये। इस दौरान सीईओ जिला पंचायत डॉ परीक्षित झाड़े, सीएमएचओ डॉ एलके तिवारी, ईई लोक निर्माण मनोज द्विवेदी, सिविल सर्जन डॉ केएल सूर्यवंशी सहित अस्पताल के चिकित्सकगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़े – Satna News : प्रदेशव्यापी हड़ताल के तहत आशा पर्यवेक्षकों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा एसडीएम को सौंपा गया ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here