Satna : देखी न पाठशाला चंद कदम पर ही खोल दी मधुशाला,नियमों की अनदेखी स्कूल से चंद कदमों की दूरी पर खुली शराब दुकान

सतना।।सतना जिले के उचेहरा ब्लाक अंतर्गत पोंडी में पिथौराबाद माध्यमिक स्कूल के पीछे शराब दुकान खुली गई है । नियमों को माने तो शराब, बीयर, भांग की दुकान और बार किसी धार्मिक स्थल, हास्पिटल, विद्यालय से कम से कम 50से 100 मीटर की दूरी पर होना अनिवार्य है। पर यहां विभाग को केवल सरकारी खजाना भरने की फिक्र है। फिर चाहे स्कूल जाने वाले बच्चों के कोमल मन पर गलत असर पड़े। विभाग को स्कूल की कोई परवाह नही है जहां चाहा वहां मधुशाला खोल डाली।

यहां आबकारी विभाग का यह नियम नहीं धोखा साबित हो रहा है एक-एक मीटर की दूरी भले ही आबकारी के अफसर नापकर बैठे हों, लेकिन स्कूल,के पास खुली इस शराब दुकान में जमकर नियमों की धज्जियां उड़ाई जाती हैं। ठेकेदारों ने बिना नियम का परवाह किए दुकान खोलीं।
स्कूल के छात्र छात्राओं का आवागमन की बड़ी संख्या यहीं से रहती है। बस्तियों में महिलाओं और स्कूल, कालेज जाने वाली छात्राओं पर फब्तियां कसना और झगड़े झंझट आम बात है। शराबी खुलेआम यहां शराब पीते हैं कई बार स्कूल परिसर में भी शराब की सीसियां फूटी हुई पड़ी मिलती हैं। इसके बाद भी जिला प्रशासन का इस और ध्यान नही दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here